Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बोल रहे थे गौरव गोगोई, ओम बिरला बोले- माइक बंद हो जाएगा
लोकसभा में गौरव गोगोई ने अमेरिकी टैरिफ का मुद्दा उठाया

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बोल रहे थे गौरव गोगोई, ओम बिरला बोले- माइक बंद हो जाएगा

लेखन गजेंद्र
Mar 12, 2025
05:25 pm

क्या है खबर?

असम के जोरहाट के सांसद और लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें वे अमेरिका के टैरिफ मुद्दे को उठाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान गोगोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते दिखते हैं, जिस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला उनको टोकते हुए मुद्दे पर आने को कहते हैं। गोगोई के बोलने के दौरान एक क्षण ऐसा भी आता है, जब बिरला कहते हैं, "माइक बंद हो जाएगा।"

लोकसभा

क्या है पूरा मामला?

लोकसभा में अमेरिकी आयात पर टैरिफ मुद्दा उठाते हुए गोगोई बोले, "जब भी कोई महत्वपूर्ण मुद्दा आता है, प्रधानमंत्री मोदी जी गायब हो जाते हैं।" इस पर स्पीकर बिरला टोकते हैं, "देखिए, ऐसा मत करिए।" इस दौरान भाजपा सांसद भी नाराजगी जताना शुरू कर देते हैं। तब गोगोई कहते हैं, उन्होंने यह बात इसलिए उठाई है क्योंकि लोग प्रधानमंत्री जी को सुनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि टैरिफ का मुद्दा किसानों के साथ भी जुड़ा हुआ है।

बहस

स्पीकर बिरला ने गोगोई को क्या कहा?

गोगोई ने कटाक्ष करते हुए कहा, "हम जानना चाहते हैं कि भारत सरकार ने किस विषय पर टैरिफ घटाने की बात अमेरिका से की है। मुझे नहीं लगता कि वह बात वाणिज्य मंत्रालय को पता होगी, क्योंकि बहुत सी चीजें प्रधानमंत्री मोदी जी का व्यक्तिगत मामला होता है, वे व्यक्तिगत रूप से बात करते हैं। इस पर स्पीकर बिरला ने मुद्दे से भटकने पर उनको टोकते हुए कहा, "देखिए, आप अगर ऐसा करेंगे तो आपका माइक बंद हो जाएगा।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोले गौरव गोगोई

विवाद

अमेरिकी टैरिफ को लेकर क्या है मुद्दा?

ट्रंप लगातार भारत को टैरिफ मामलों पर निशाना बना रहे हैं और कह रहे हैं कि भारत उनके कई आयात पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत समेत उच्च टैरिफ वाले देश अमेरिकी आयात पर शुल्क कम नहीं करता तो अमेरिका 2 अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ लगाएगा। इस बीच ट्रंप ने दावा किया कि भारत टैरिफ कम करने को लेकर तैयार है और उसने प्रतिबद्धता जताई है। भारत सरकार ने दावे का खंडन किया है।