गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर लगाया मतदान के दौरान प्रचार करने का आरोप
कांग्रेस ने भाजपा पर गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान प्रचार करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस की ओर से इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की गई है। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मतदान के दौरान प्रचार किया जो सीधे तौर पर चुनाव की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उसने आयोग से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के रानीप स्थित निशान पब्लिक स्कूल जाते वक्त लोगों का अभिवादन किय। प्रधानमंत्री ने यहीं पर अपना वोट डाला था। वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री चलकर अपने भाई के घर भी गए और इस दौरान भी लोगों का अभिवादन किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी वोट डालने के दौरान कुछ ऐसा ही किया।
स्वेच्छा से दबाव में है चुनाव आयोग- कांग्रेस
अभिवादन पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, "मतदान के दिन जब प्रधानमंत्री मोदी वोटिंग के लिए गए तो उन्होंने ढाई घंटे का एक रोड शो किया। हम इसके खिलाफ चुनाव आयोग में अपील करेंगे। ऐसा लग रहा है जैसे चुनाव आयोग स्वेच्छा से दबाव में है।" उन्होंने यह भी कहा कि अमित शाह गुजरात के एक सांसद के साथ नजर आए जो बात करने के दौरान भाजपा का प्रचार और नारेबाजी कर रहे थे।
हमारी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं कर रहा आयोग- कांग्रेस
खेड़ा ने कांग्रेस के उम्मीदवार पर हमले को लेकर भी चुनाव आयोग को घेरा। उन्होंने कहा, "दंता से हमारे उम्मीदवार और आदिवासी नेता कांतिभाई खराड़ी ने चुनाव आयोग से सुरक्षा मांगी थी, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई और आखिरकार उन पर रात को हमला हुआ। उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई।" खेड़ा ने आरोप लगाया कि गुजरात में शराब बंदी के बावजूद भाजपा ने शराब बंटवाई, जिस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
मतदान के बाद मोदी ने चुनाव आयोग को दी बधाई
दूसरी तरफ गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अपने मताधिकार का उपयोग करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, "गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लोगों की ओर से लोकतंत्र का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। मैं देशवासियों को धन्यवाद देना चाहता हूं और साथ ही चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण चुनाव के लिए बधाई देता हूं।"
गुजरात में दोनों चरणों का चुनाव समाप्त, 8 को आएंगे नतीजे
गुजरात में का सोमवार को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया। इस चरण में कुल 14 जिलों की 93 सीटों पर कड़ा मुकाबला है। शाम 5 बजे तक करीब 58.68 फीसद मतदान हुआ है। इससे पहले 1 दिसंबर को पहले चरण के मतदान में 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे। इस चरण में वोटिंग प्रतिशत 60.20 प्रतिशत रहा था। चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।