Page Loader
गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा पर लगाया हमले का आरोप
गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार कांति खराडी ने भाजपा उम्मीदवार पर लगाया हमले का आरोप

गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा पर लगाया हमले का आरोप

Dec 05, 2022
10:20 am

क्या है खबर?

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू होने से पहले बनासकांठा की दांता सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कांति खराडी ने भाजपा उम्मीदवार लाधू पारघी पर हमले का आरोप लगाया है। मौजूदा विधायक खराडी ने कहा कि वो मतदाताओं से मिलने जा रहे थे। तभी भाजपा उम्मीदवार ने तलवार और दूसरे हथियारों से उन पर हमला कर दिया और उन्होंने जंगल में भागकर जान बचाई। इससे पहले कांग्रेस ने भाजपा पर खराडी का अपहरण करने का आरोप लगाया था।

बयान

भाजपा उम्मीदवार ने रोका रास्ता- खराडी

खराडी ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार लाधू पराघी ने अन्य के साथ मिलकर उन पर हमला किया था। उन्होंने आगे कहा, "हमारी गाड़ी बमोदरा फोर-वे पर जा रही थी, तभी भाजपा उम्मीदवार ने हमारा रास्ता रोक लिया। जब हम वापस लौटने लगे तो और लोग आ गए और हम पर हमला कर दिया। जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। चुनाव है इसलिए मैं अपने इलाके में जा रहा था। मुझे लगा यहां माहौल गर्म है तो मैं लौटकर आ गया।"

बयान

10-15 किलोमीटर भागकर बचाई जान- खराडी

कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि जब वो वापस लौट रहे थे, तभी दांता से भाजपा उम्मीदवार और अन्य लोगों ने हथियारों और तलवारों के साथ उनका पीछा किया। बचने के लिए उन्हें 10-15 किलोमीटर भागना पड़ा और वो दो घंटे तक जंगल में रहे। बता दें कि दांता विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं और यहां आज मतदान हो रहा है। इस सीट पर दो बार से विधायक खराड़ी का मुकाबला लाधूभाई पराघी से है।

जानकारी

खराडी ने की थी सुरक्षा की मांग

खराडी ने चार दिन पहले चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी। उन्होंने कहा कि आयोग ने उस पत्र को गंभीरता से नहीं लिया। अगर आयोग की तरफ से कोई कार्रवाई होती तो यह हमला नहीं होता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार ने उन्हें पहले भी धमकी देते हुए कहा था कि कांग्रेस के नेता इस इलाके में चुनाव प्रचार के लिए नहीं आने चाहिए।

प्रतिक्रिया

राहुल गांधी बोले- डरेंगे नहीं, डटकर लड़ेंगे

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। खराडी ने वापस लौटने से पहले राहुल ने ट्विटर पर लिखा, 'कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा प्रत्याशी, श्री कांतिभाई खराडी पर BJP के गुंडों ने जानलेवा हमला किया और अब वो लापता हैं। कांग्रेस ने EC के अतिरिक्त अर्धसैनिक बल की तैनाती की मांग की थी, मगर आयोग सोया रहा। भाजपा सुन ले - न डरे हैं, न डरेंगे, डट कर लड़ेंगे।'

जानकारी

गुजरात में जारी है दूसरे चरण का मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 1 दिसंबर को पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान हो चुका है और 8 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे।

गुजरात विधानसभा चुनाव

किस जिले की कितनी सीटों पर हो रहा मतदान?

दूसरे चरण में बनासकांठा जिले की नौ, पाटन की चार, महेसाणा की सात, साबरकांठा की चार, अरवल्ली की तीन, गांधीनगर की पांच, अहमदाबाद की 21, खेड़ा की छह, महिसागर की तीन, आणंद की सात, पंचमहल की पांच, दादोह की छह, वडोदरा की 10 और छोटा उदयपुर की तीन विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में जिन सीटों में चुनाव होना है उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का क्षेत्र भी शामिल है।