कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की अमित शाह से मुलाकात, भाजपा में शामिल होने के कयास तेज
पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार शाम को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात के बाद कैप्टन भाजपा में शामिल होने के सवालों का जवाब दिए बना ही वहां से निकल गए। ऐसे में अब राजनीतिक गलियारों ने उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं खासी तेज हो गई है।
अमरिंदर सिंह ने 18 सितंबर को दिया था मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा
पंजाब कांग्रेस में खींचतान के बीच 18 सितंबर को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने साथ पूरी मंत्रिपरिषद का भी इस्तीफा सौंपा था। उसके बाद 20 सितंबर को चरणजीत चन्नी ने नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। सिंह के इस्तीफा देने के बाद से ही उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे और अब उनकी अमित शाह से मुलाकात की खबरों ने कयासों को जोर दे दिया है।
अमरिंदर सिंह ने कही थी अपमानित महसूस करने की बात
इस्तीफे के बाद अमरिंद सिंह ने कहा था कि उन्होंने पहले ही इस्तीफा देने का फैसला करते हुए सोनिया गांधी को भी अवगत करा दिया था। वह यहां अपमानित महसूस कर रहा हैं। अब कांग्रेस को जिस पर भरोसा होगा उसे मुख्यमंत्री बना लेगी। उन्होंने आगे कहा था कि भविष्य की राजनीति पर विकल्प खुला है और वह जल्दी ही इस पर फैसला लेंगे। वह अपने लोगों से बात करने के बाद अपने भविष्य को लेकर कोई फैसला करेंगे।
अमरिंदर सिंह के दिल्ली दौरे को लेकर तेज हुए भाजपा में शामिल होने के कयास
इसी बीच मंगलवार को अमरिंदर सिंह के दिल्ली दौरे पर जाने और उनके अमित शाह तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने की खबरों के बाद उनके भाजपा में शामिल होने के कयास तेज हो गए थे। हालांकि, उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने इसे निजी दौरा करार देते हुए सभी अटकलों का खारिज करने का प्रयास किया था। इसी तरह खुद अमरिंदर सिंह ने भी दिल्ली में किसी राजनेता से नहीं मिलने की बात कही थी।
अमरिंदर सिंह ने अमित शाह के घर पहुंचकर सबको चौंकाया
अमरिंदर सिंह ने उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच शाम करीब 6 बजे अमित शाह के आवास पर पहुंचकर सबको चौंका दिया। इसके बाद उन्होंने करीब एक घंटे तक अमित शाह से बंद कमरे में मुलाकात की। कहा जा रहा है कि इस बैठक में जेपी नड़डा भी मौजूद थे। हालांकि, बैठक के बाद सिंह सीधे वहां से निकल गए। अब इस मुलाकात के बाद उनके भाजपा में आने की अटकलों को बल मिल गया है।
जेपी नड्डा के करीबी सहयोगी के ट्वीट से बढ़ी सुगबुगाहट
इस मुलाकात के दौरान ही जेपी नड्डा के करीबी सहयोगी आदित्य त्रिवेदी ने एक ट्वीट कर सिंह के भाजपा में शामिल होने के कयासों को हवा दे दी। उन्होंने लिखा था, 'अनुभव की कीमत क्या होती है ये कांग्रेस को कल पता चलेगा।' हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया। इस ट्वीट को को इस बात का बड़ा संकेत माना जा रहा है कि सिंह जल्द ही भाजपा में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं।
मुलाकात के बाद ये चल रही है अटकलें
अमरिंदर सिंह की अमित शाह से मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वह जल्द ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लेंगे। इसके साथ ही उनको राज्यसभा सांसद बनाकर कोई बड़ा मंत्रालय केंद्र में दिया जा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि कैप्टन को कृषि मंत्री बनाया जा सकता है। किसानों को मनाने के लिए भाजपा फिर कैप्टन के पाले में गेंद डाल सकती है।