मायावती ने कहा- लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी BSP, किसी से गठबंधन नहीं
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन INDIA में शामिल होने की अटकलों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी साल 2007 की तरह 4 राज्यों के विधानसभा और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी। उन्होंने मीडिया से फेक न्यूज न फैलाने की अपील की। दरअसल, पहले कयास लगाए जा रहे थे कि मायावती की पार्टी भी INDIA गठबंधन में शामिल हो सकती है।
मायावती ने NDA और INDIA गठबंधन पर साधा निशाना
मायावती ने आज एक के बाद एक कई ट्वीट कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और INDIA दोनों गठबंधनों पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, 'BSP विरोधियों के जुगाड/जोड़तोड़ से ज्यादा समाज के टूटे/बिखरे हुए करोड़ों उपेक्षितों को आपसी भाईचारा के आधार पर जोड़कर उनके गठबंधन से 2007 की तरह अकेले आगामी लोकसभा तथा 4 राज्यों में विधानसभा का आम चुनाव लडे़गी। मीडिया बार-बार भ्रान्तियां न फैलाए।' मायावती ने ये ट्वीट INDIA गठबंधन की मुंबई बैठक से एक दिन पहले किया है।
मायावती ने कहा- NDA और INDIA गरीब विरोधी और जातिवादी
मायावती ने कहा कि NDA और INDIA गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी, जातिवादी, सांप्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं, जिनकी नीतियों के विरुद्ध BSP अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होंने कहा, 'वैसे तो BSP से गठबंधन के लिए सभी आतुर, किन्तु ऐसा न करने पर विपक्ष द्वारा खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाते हैं। इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर न मिलें तो भाजपाई।'
मायावती की INDIA गठबंधन में शामिल होने की थीं अटकलें
इससे पहले अटकलें थीं कि मायावती को INDIA गठबंधन में शामिल होने का न्योता भेजा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, INDIA की ओर से जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने मायावती से संपर्क किया था। कथित तौर पर इस दौरान मायावती ने उत्तर प्रदेश की कुल 80 में से 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की शर्त रख दी थी। बता दें कि इससे पहले भी कई बार मायावती गठबंधन से इनकार कर चुकी हैं।
INDIA की तीसरी बैठक से पहले बयान के मायने
INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होनी है। चर्चा थी कि इसमें मायावती की मांग पर पार्टियों के बीच बातचीत हो सकती थी। खबरों में कहा जा रहा था कि कांग्रेस BSP को INDIA गठबंधन में लाना चाहती थी, लेकिन समाजवादी पार्टी (SP) इसके विरोध में थी। बैठक को लेकर नीतीश कुमार ने कहा था कि कुछ पार्टियां गठबंधन से जुड़ेंगी। अब मायावती के बयान से INDIA गठबंधन को झटका लग सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
15 जनवरी, 1956 को जन्मी मायावती ने राजनीति से पहले बतौर शिक्षिका भी कार्य किया है। दिल्ली के इंद्रपुरी में छात्रों को पढ़ाते वक्त मायावती पर प्रसिद्ध दलित नेता कांशीराम की नजर पड़ी और उन्होंने मायावती को राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया। 1984 में वे कांशीराम की BSP से जुड़ गईं। मायावती 2008 की फोर्ब्स की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 59वें स्थान पर रही हैं। मायावती 4 बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।