राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पर आरोपों पर भाजपा का पलटवार, सांसद ने की कार्रवाई की मांग
क्या है खबर?
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
दुबे ने कहा कि राहुल ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बिना किसी प्रमाण के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निराधार आरोप लगाए थे।
गौरतलब है कि राहुल ने मंगलावर को हिंडनबर्ग-अडाणी मामले को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा था
आरोप
राहुल ने प्रधानमंत्री के खिलाफ असत्यापित और अपमानजनक बयान दिए- भाजपा सांसद
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि राहुल ने किसी साक्ष्य के बिना प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ टिप्पणी कर सदन को गुमराह किया और यह सदन और उसके सदस्यों के विशेषाधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है।
उन्होंने अपने पत्र में आगे कहा कि राहुल ने अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ असत्यापित, अपमानजनक और मानहानिकारक बयान दिए।
पलटवार
खुद जमानत पर बाहर हैं राहुल गांधी- भाजपा
बता दें कि इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा था।
उन्होंने कहा था कि राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ निराधार, शर्मनाक और लापरवाही भरे आरोप लगाए हैं।
प्रसाद ने आगे कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के दो स्तंभों पर आधारित है और राहुल और सोनिया गांधी नेशनल हेरल्ड मामले में खुद जमानत पर बाहर हैं।
बयान
राहुल ने क्या कहा था?
राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी और उद्योगपति गौतम अडाणी के बीच ऐसा क्या रिश्ता है कि अडाणी इतनी जल्दी दुनिया के अमीरों की सूची में ऊंचे पायदान पर पहुंच गए।
उन्होंने आगे कहा था, "प्रधानमंत्री मोदी और गौतम अडाणी के बीच रिश्ते कई साल पहले तब शुरू हो गए थे, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। असली जादू तब शुरू हुआ जब मोदी वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनकर दिल्ली पहुंचे।"
निशाना
अडाणी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर केंद्र पर निशाना साध रहा है विपक्ष
बता दें कि कांग्रेस समेत अन्य अन्य विपक्षी पार्टियां अडाणी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही हैं।
दरअसल, अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में गौतम अडाणी पर 'कार्पोरेट जगत की सबसे बड़ी धोखाधड़ी' का आरोप लगाया है।
इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडाणी समूह की कंपनियों पर इतना कर्ज है, जो पूरे समूह को वित्तीय तौर पर अधिक जोखिम वाली स्थिति में खड़ा कर देता है।