यूक्रेन में मारे गए छात्र पर भाजपा विधायक बोले- फ्लाइट में शव ज्यादा जगह घेरेगा
यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौड़ा का पार्थिव शरीर देश वापस लाने पर कर्नाटक के भाजपा विधायक ने चौंकाने वाला बयान दिया है। विधायक अरविंद बेलाड ने कहा कि फ्लाइट में शव ज्यादा जगह घेरता है और उसकी जगह आठ से 10 लोगों को बैठाया जा सकता है। नवीन कर्नाटक के ही रहने वाले थे और उनका परिवार सरकार से उनका शव वापस लाने की मांग कर रहा है।
अरविंद बेलाड ने क्या कहा?
नवीन का पार्थिव शरीर उसके गृहनगर हावेरी लाए जाने से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए हुबली-धारवाड़ से विधायक बेलाड ने कहा, "सरकार नवीन के पार्थिव शरीर को वापस लाने का प्रयास कर रही है। यूक्रेन एक युद्ध क्षेत्र है और हर कोई इसके बारे में जानता है। प्रयास किए जा रहे हैं और यदि संभव हुआ तो शव को वापस लाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवीन के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।"
जब जीवित लोगों को वापस लाना चुनौतीपूर्ण, तब मृतकों को वापस लाना और कठिन- बेलाड
बेलाड ने आगे कहा, "जब जीवित लोगों को वापस लाना चुनौतीपूर्ण है, तब मृतक को वापस लाना तो और भी कठिन हो गया है क्योंकि एक शव फ्लाइट में अधिक जगह घेरेगा। उसकी जगह 8-10 लोगों को बैठाया जा सकता है।"
रुस के मिसाइल हमले में हुई थी नवीन की मौत
बता दें कि मंगलवार को खारकीव में रूस की गोलाबारी में नवीन की मौत हो गई थी। वह MBBS की चौथी साल का छात्र था। खारकीव के गवर्नर हाउस पर रूस के मिसाइल हमले में नवीन की मौत हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह खाना-पानी लेने के लिए वहां गया था, लेकिन तभी रूस की मिसाइल वहां आ गिरी। नवीन के पिता का कहना है कि सरकार ने उन्हें उसका शव वापस लाने का आश्वासन दिया है।
कीव से निकलते वक्त एक भारतीय छात्र को लगी गोली
नवीन के अलावा यूक्रेन में भारत के एक छात्र को गोली भी लगी है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि छात्र कीव से निकलने का प्रयास कर रहा था, तभी उसे गोली लग गई और घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि यूक्रेन में अभी भी कुछ हजार भारतीय छात्र फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार शाम को दावा किया कि यूक्रेन की सेना ने खारकीव रेलवे स्टेशन पर भारतीय छात्रों को बंधक बनाया हुआ है। उन्होंने कहा, "यूक्रेन विदेश नागरिकों को बंधक बना रहे हैं। खारकीव के एक रेलवे स्टेशन पर 3,179 भारतीय छात्रों को कैद में रखा गया है और 576 सुमी में हैं। इन नव नाजियों ने चीन के नागरिकों पर गोलियां चलाई हैं। वे खारकीव छोड़ना चाहते थे और दो लोग घायल भी हुए हैं।"