सनातम धर्म विवाद: भाजपा ने तेज किए हमले, विपक्ष को बताया हिंदू विरोधी
सनातन धर्म विवाद को लेकर केंद्र में सतारूढ़ भाजपा ने विपक्षी गठबंधन INDIA पर हमले तेज कर दिए हैं। शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने INDIA गठबंधन को हिंदुओं और सनातन धर्म के खिलाफ बताया। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि INDIA गठबंधन के नेताओं का काम सनातन धर्म और हिंदुओं को अपमानित करके वोट बटोरना रह गया है। आइए जानते हैं कि विवाद पर भाजपा के किस नेता ने क्या कहा।
वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं- INDIA गठबंधन हिंदू विरोधी
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सीतारमण ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) नेता उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी को लेकर INDIA पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "लोगों के बीच विभाजन और भेदभाव को बढ़ावा देने के लिए सनातन धर्म पर टिप्पणियां की जा रही हैं। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस उनका समर्थन करती है, जो भारत को तोड़ना चाहते हैं।" उन्होंने कहा, "यह गठबंधन हिंदू विरोधी है और यह सनातन धर्म मिटाने के लिए एक साथ आए हैं।"
INDIA गठबंधन हिंदुओं का कर रहा अपमानित- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजस्थान के भीलवाड़ा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में कहा कि विपक्षी गठबंधन INDIA के नेता सनातन धर्म और हिंदुओं को अपमानित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "सनातन धर्म को खत्म करने को लेकर INDIA गठबंधन के नेता जो बयान दे रहे हैं, मैं उनको आगाह करना चाहता हूं कि भारत में सनातन कभी खत्म नहीं होगा। देश में सनातन धर्म था, है और यह हमेशा रहेगा।"
सनातन विरोधी बयान के पीछे कांग्रेस- हिमंत बिस्वा सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "हर दिन सनातन विरोधी बयान आ रहे हैं। हमारा एक सवाल है कि इस पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया क्या है? लेकिन कांग्रेस इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देती। वह इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बताती है।" उन्होंने कहा, "अगर भारत के 80 प्रतिशत सनातनी हिंदुओं की आस्था, विश्वास और परंपरा पर प्रहार होता है और कांग्रेस उस पर प्रतिक्रिया नहीं देती तो यह साफ है कि इसके पीछे कांग्रेस ही है।"
प्रधानमंत्री ने भी साधा था विपक्षी गठबंधन पर निशाना
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को मध्य प्रदेश में रैली के दौरान विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा था कि विपक्षी गठबंधन सनातन धर्म को खत्म करना चाहता है और देश को 1,000 साल के लिए गुलामी में धकेलना चाहता है। उन्होंने कहा था, "सनातन धर्म ने हजारों वर्षों से भारत को जोड़े रखा है। यह लोग मिलकर अब उस सनातन को खंड-खंड करना चाहते हैं। हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है।"
सनातन धर्म से जुड़ा क्या विवाद है?
ये विवाद तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद खड़ा हुआ है। उन्होंने कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा था, "कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना वायरस का विरोध नहीं कर सकते हैं। हमें इन्हें खत्म करना होगा। इसी तरह हम सनातन धर्म का भी विरोध नहीं कर सकते, इसे खत्म करना है।" INDIA ने खुद को इस बयान से अलग कर लिया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सहित 28 विपक्षी पार्टियों ने सत्तारूढ़ NDA गठबंधन से मुकाबला करने के लिए INDIA गठबंधन बनाया है। इस गठबंधन में शामिल DMK नेताओं की सनातन धर्म पर की गईं विवादित टिप्पणियों को भाजपा आगामी चुनाव में भुनाना चाहती है। प्रधानमंत्री मोदी भी केंद्रीय मंत्रियों से इन बयानों का मजबूती से जवाब देने का आह्वान कर चुके हैं। इसके बाद ही भाजपा के तमाम मंत्री और मुख्यमंत्रियों ने अपने हमले तेज किए हैं।