प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- विपक्ष सनातन धर्म को खत्म करना चाहता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विपक्षी गठबंधन INDIA पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन सनातन धर्म को खत्म करना चाहता है और देश को 1,000 साल के लिए गुलामी में धकेलना चाहता है। प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के सागर के बीना में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। सनातन धर्म पर DMK नेता उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी से उपजे विवाद पर उनकी यह पहली प्रतिक्रिया है।
सनातन धर्म ने हजारों वर्षों से भारत को जोड़े रखा- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "विपक्षी गठबंधन के लोग उस सनातन को समाप्त करना चाहते हैं, जिससे प्रेरित होकर देवी अहिल्या बाई ने काम किया। लोकमान्य तिलक ने स्वतंत्रता का बीड़ा उठाया। यह घमंडिया गठबंधन उसी सनातन को तहस-नहस करना चाहता है।" उन्होंने कहा, "सनातन धर्म ने हजारों वर्षों से भारत को जोड़े रखा है। यह लोग मिलकर अब उस सनातन को खंड-खंड करना चाहते हैं। हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है।"
मोदी बोले- भाजपा के लिए सुशासन ही मूलमंत्र
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भाजपा के लिए सुशासन ही मूलमंत्र है और सरकार आपके घर तक पहुंचकर आपकी सेवा करने का प्रयास करती है।" उन्होंने कहा, "कोरोना काल में सरकार ने मुक्त वैक्सीनेशन कराया और 80 करोड़ से ज्यादा देशवासियों को मुफ्त राशन दिया। मुझे गरीबों की चिंता है और मैं अपना दायित्व निभा रहा हूं। मेरा प्रयास है कि मध्य प्रदेश नई बुलंदियों को छूए। भाजपा सरकार में हर गांव तक सड़क, हर घर तक बिजली पहुंची है।"
मोदी ने G-20 सम्मेलन की सफलता का किया जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने G-20 शिखर सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा, "भारत गुलामी की मानसिकता को पीछे छोड़कर अब स्वतंत्र होने के स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ रहा है।" उन्होंने कहा, "G-20 सम्मेलन के सफल आयोजन से हर किसी भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा हुआ है। इसका श्रेय किसको जाता है, किसने कर दिखाया? यह मोदी ने नहीं, यह आप सभी ने किया है। यह 140 करोड़ भारतवासियों की सफलता है।"
क्या है सनातन धर्म से जुड़ा विवाद?
उदयनिधि ने 2 सितंबर को 'सनातन उन्मूलन सम्मेलन' को संबोधित करते हुए कहा था "कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना वायरस का विरोध नहीं कर सकते हैं। हमें इन्हें खत्म करना होगा। इसी तरह हम सनातन धर्म का भी विरोध नहीं कर सकते, इसे खत्म करना है।" इसके बाद DMK नेता ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना HIV और कुष्ठ रोग जैसे बीमारियों से की थी।
मोदी ने मंत्रियों से की थी बयान का उचित जवाब देने की अपील
उदयनिधि के बयान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट बैठक में अपने सहयोगियों को सलाह दी थी कि वह सनातन धर्म को लेकर उनकी विवादित टिप्पणी का उचित जवाब दें। तमिलनाडु मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने बेटे उदयनिधि का बचाव करते हुए मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह सोशल मीडिया पर झूठ फैला रहे हैं। कांग्रेस समेत INDIA गठबंधन की अन्य सहयोगी पार्टियों ने DMK नेता के बयान से किनारा कर लिया है।