कर्नाटक में भाजपा और JDS में हुआ सीट बंटवारा, JDS को मिलीं 3 सीटें- रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव के लिए अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी भाजपा को कर्नाटक में बड़ी सफलता मिली है। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा और जनता दल सेक्युलर (JDS) में राज्य में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। JDS को यहां 3 सीटें मिली हैं। यह खबर ऐसे वक्त आ रही है, जब एक दिन पहले ही JDS नेता एचडी कुमारास्वामी ने सीट बंटवारे को लेकर भाजपा से नाराजगी जाहिर की थी।
JDS को मिलीं ये सीटें
कर्नाटक में प्रस्तावित फॉर्मूले के तहत JDS को मांड्या, हासन और कोलार सीट मिली हैं। इसके अलावा बेंगलुरु ग्रामीण सीट से एचडी देवगौड़ा के दामाद सीएन मंजूनाथ भाजपा के चुनाव चिन्ह पर मैदान में होंगे। बता दें कि JDS यहां 3 से 4 सीटों की मांग कर रही थी, लेकिन भाजपा 2 से ज्यादा सीट देने को तैयार नहीं थी। दोनों पार्टियों में कोलार सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ था। भाजपा यहां से अपना उम्मीदवार उतारना चाहती थी।
कुमारस्वामी ने सीट बंटवारे पर जताई थी नाराजगी
18 मार्च को कुमारस्वामी ने कहा था, "मुझे विश्वास है कि पार्टी को 3-4 सीटें मिलेंगी। पार्टी नेताओं ने भाजपा के JDS नेताओं के साथ 'सम्मानपूर्वक' व्यवहार करने के बारे में बात करने के लिए भी कहा है। नेताओं ने मुझसे यह भी कहा कि मैं भाजपा को कम से कम 18 सीटों पर पार्टी की मजबूत स्थिति के बारे में समझाऊं।" हालांकि, बाद में उन्होंने कहा था कि दोनों पार्टियों के संबंधों में कोई मतभेद नहीं है।
क्या रहे थे पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजे?
कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने कुल 26 सीटें जीती थीं, जिसमें से 25 अकेले भाजपा ने जीती थीं। दूसरी ओर JDS और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों को एक-एक सीट ही मिली थी। हालांकि, अब समीकरण थोड़े अलग हैं। राज्य में अब कांग्रेस की सरकार है, इसलिए भाजपा के लिए पिछला प्रदर्शन दोहराना एक बड़ी चुनौती होगा।
कर्नाटक में कब हैं चुनाव?
कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों पर 2 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में बेंगलुरु दक्षिण, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु ग्रामीण, मैसूरु, मांड्या, दक्षिण कन्नड़, चामराजनगर, चिक्कबल्लापुरा, चित्रदुर्ग, उडुपी-चिक्कमगलुरु, तुमकुरु, हसन और कोलार सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में रायचूर, कलबुर्गी, उत्तर कन्नड़, बीदर, बेलगावी, चिक्कोडी, बागलकोट, हावेरी, कोप्पल, दावणगेरे, शिवमोग्गा, धारवाड़, बेल्लारी और बीजापुर में वोट डाले जाएंगे। भाजपा ने कर्नाटक की 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।