BPSC परीक्षा विवाद: प्रशांत किशोर ने 14 दिन बाद गंगा में डुबकी लगाकर तोड़ी भूख हड़ताल
क्या है खबर?
बिहार में जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने गुरुवार को 14 दिन से चल रही अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी।
प्रशांत बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर 2 जनवरी से भूख हड़ताल पर बैठे थे।
गुरुवार को उन्होंने गंगा नदी में डुबकी लगाकर और हवन-पूजन करने के बाद केला खाकर अपना अनशन तोड़ दिया।
इससे पहले उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था।
अनशन
टेंट सिटी में रहकर शुरू करेंगे सत्याग्रह
प्रशांत ने इस मौके पर कहा कि वे बापू की राह पर आगे चलते हुए गुरुवार से सत्याग्रह की शुरूआत कर रहे हैं। इस दौरान वे पटना के मरीन ड्राइव स्थित टेंट सिटी में रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जो छात्र उनसे मिलना चाहते हैं, वे टेंट सिटी में मिल सकते हैं, अब यही जन सुराज का पता है।
इस हफ्ते की शुरूआत में प्रशांत ने दावा किया कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें उचित मदद का आश्वासन दिया है।
विवाद
क्या है मामला?
BPSC प्रारंभिक परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र लीक होने समेत अन्य अनियमितताओं को लेकर 13 दिसंबर से विरोध-प्रदर्शन शुरू हुआ।
छात्रों के समर्थन में प्रशांत ने गांधी मैदान पर छात्र संसद बुलाई। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर 700 लोगों पर FIR दर्ज की। प्रशांत ने अनशन शुरू किया, तो पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें कोर्ट से जमानत मिली।
दोबारा परीक्षा की मांग को BPSC ने नकारा और सिर्फ विवादित परीक्षा केंद्र की परीक्षा कराने की बात कही थी।