दिल्ली: अरविंद केजरीवाल से मिले नीतीश कुमार, जारी है विपक्ष को जोड़ने की कवायद
क्या है खबर?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली में मुलाकात की।
इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर नीतीश विपक्ष के अन्य नेताओं के साथ पिछले कुछ महीनों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं।
बयान
दिल्ली की जनता के साथ खड़े हैं नीतीश कुमार- केजरीवाल
बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा, "नीतीश जी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के मुद्दे पर वह दिल्ली की जनता के साथ खड़े हैं।"
नीतीश ने केजरीवाल को कहा कि अगर केंद्र सरकार इस अध्यादेश को विधेयक के रूप में लाती है और सभी गैर-भाजपा दल एक साथ आ जाएं तो उसे (भाजपा को) राज्यसभा में हराया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो भाजपा सरकार 2024 में भी हटाई जा सकती है।"
समर्थन
केजरीवाल ने अन्य विपक्षी पार्टियों से भी मांगा समर्थन
केजरीवाल ने केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी पार्टियों से समर्थन मांगा है। उन्होंने कहा कि वह सभी पार्टियों के प्रमुखों से बात करेंगे और अध्यादेश को कानून बनाने के लिए लाए जाने वाले बिल का विरोध करने के लिए अनुरोध करेंगे।
बता दें कि अध्यादेश के मुताबिक, दिल्ली सरकार के अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से संबंधित मामलों में फिर से दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) का निर्णय ही अंतिम माना जाएगा।
बयान
नीतीश बोले- सभी विपक्षी पार्टियों को साथ लाने की कर रहे कोशिश
नीतीश कुमार ने कहा, "एक चुनी हुई सरकार को दी गईं शक्तियों को कैसे छीना जा सकता है? यह संविधान के खिलाफ है। हम अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं। हम देश के सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं।"
गौरतलब है कि केजरीवाल और नीतीश की मुलाकात के दौरान जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता ललन सिंह, RJD सांसद मनोज झा और AAP सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे।
मुलाकात
कई विपक्षी नेताओं के साथ मिल चुके हैं नीतीश
बता दें कि नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों को साथ लाने के लिए काफी कोशिशें कर रहे हैं।
नीतीश ने हाल ही में मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ मुलाकात की थी। इस दौरान भी तेजस्वी यादव उनके साथ मौजूद थे।
वहीं पिछले महीने नीतीश ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी के साथ भी मुलाकात की थी।
समीकरण
नए राजनीतिक समीकरण तालाश रहा है विपक्ष
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को मजबूत करने की कवायद जारी है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में एक वर्ष से कम का समय रहने के चलते विपक्षी पार्टियां केंद्र की सरकार में सत्तारूढ़ भाजपा को मात देने के लिए नए समीकरण तलाश कर रही हैं।
वहीं कुछ पार्टियों ने संयुक्त मोर्चा को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है, जबकि अन्य पार्टियों ने मिले-जुले संकेत दिए हैं और कुछ ने इससे दूरी बनाई है।