बंगाल: भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी बोले- महिलाओं की सुरक्षा के लिए एनकाउंटर जरूरी
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस को एनकाउंटर का सहारा लेना चाहिए। इंडिया टुडे के मुताबिक, उन्होंने कहा, "जिन बच्चियों ने कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं की है, उन्हें अत्याचार का सामना करना पड़ता है। अगर जरूरत पड़े तो इन अपराधियों का एनकाउंटर कर दिया जाना चाहिए। इन अपराधियों को इंसानों के साथ रहने का कोई अधिकार नहीं है।"
योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री की बताई जरूरत
सुवेंदु ने आगे कहा, "पश्चिम बंगाल हत्यारों का गढ़ बन गया है और केवल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा व्यक्ति ही स्थिति को नियंत्रित कर सकता है।" उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही हैं। सुवेंदु की टिप्पणी पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से प्रतिक्रिया आई है। TMC नेता ने कहा कि बंगाल को योगी राज में बदलना संभव नहीं।
क्या सुवेंदु बंगाल में तालिबानी शासन चाहते हैं- TMC
TMC के विधायक तापस रॉय ने सुवेंदु के बयान पर जवाब देते हुए कहा, "सुवेंदु कितना भी बंगाल को योगी राज में बदलना चाहें, ऐसा कभी नहीं होगा। हम बलात्कार के मामलों के पीड़ितों के लिए त्वरित सुनवाई और न्याय चाहते हैं, लेकिन कानून के जरिए। हम बलात्कारियों के लिए कठोर सजा भी चाहते हैं, लेकिन कानून के अनुसार। सुवेंदु का मुठभेड़ों से क्या मतलब है? लोग इसका समर्थन नहीं करते। क्या वह बंगाल में तालिबान का शासन चाहते हैं?"