Page Loader
2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा का कोई मुकाबला नहीं, तीसरी बार लौटेंगे- अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2024 के चुनाव में कोई मुकाबला नहीं

2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा का कोई मुकाबला नहीं, तीसरी बार लौटेंगे- अमित शाह

लेखन गजेंद्र
Feb 14, 2023
03:50 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ANI के विशेष साक्षात्कार में दावा किया कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का कोई मुकाबला नहीं है और पार्टी तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि 2024 के चुनाव में कोई मुकाबला नहीं है। देश एकतरफा प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ आगे बढ़ रहा है।केंद्र सरकार की योजनाएं प्रभावी ढंग से जमीनी स्तर तक पहुंचीं, जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया।"

साक्षात्कार

जनता ने किसी को विपक्ष के लिए नहीं चुना- शाह

अमित शाह से 2024 में प्रमुख विपक्षी पार्टी से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "इसे देश की जनता को तय करना है। अभी तो किसी को प्रमुख विपक्षी पार्टी का तमगा जनता ने लोकसभा में नहीं दिया है।" भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्रमुख नेता माने जाने पर अमित शाह ने कहा कि तीन राज्यों में आगे चुनाव है, देखिए कितना असर होता है।