शहरों के नाम बदलने पर अमित शाह बोले- मुगल विरासत को हटाने की कोशिश नहीं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहरों के नाम बदलने से जुड़े सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार मुगलों की विरासत को हटाने की कोई कोशिश नहीं कर रही है। ANI से साक्षात्कार में उन्होंने, "कोई भी मुगलों की विरासत को हटाने की कोशिश नहीं कर रहा, लेकिन अगर कोई देश की परंपरा को स्थापित करना चाहता है तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। हमने एक भी शहर का नाम नहीं बदला, जिसका पहले कोई पुराना नाम नहीं था।"
हर सरकार के अपने वैधानिक अधिकार- शाह
अमित शाह से पूछा गया था कि क्या सरकार मुगल बादशाहों के नाम पर शहरों का नाम बदलकर मुगल विरासत को खत्म करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकारों ने सोच-समझकर फैसले लिए हैं और सरकार के अपने वैधानिक अधिकार होते हैं। बता दें, भाजपा शासित राज्यों में शहरों के नाम बदलने पर काफी जोर है। उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश आदि में कई शहरों और स्टेशन के नाम बदले गए हैं।