पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक खत्म, नीतीश बोले- लोकसभा चुनाव साथ लड़ने पर सहमति बनी
बिहार के पटना में चल रही विपक्षी पार्टियों की बैठक खत्म हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में हुई इस बैठक में 15 विपक्षी पार्टियों के कई नेता शामिल हुए। अब बैठक का दूसरा चरण 10 से 12 जुलाई तक शिमला में आयोजित किया जाएगा। खबर है कि 2 दिन तक चलने वाले इस चरण में संयोजक और सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हो सकती है।
बैठक में शामिल हुए 27 शीर्ष विपक्षी नेता
पटना में हुई इस बैठक में 15 पार्टियों के 27 नेता शामिल हुए। इनमें नीतीश, ममता बनर्जी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, मल्लिकार्जुन खड़गे, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, लालू प्रसाद यादव, शरद पवार, अखिलेश यादव, भगवंत मान, मनोज झा, सुप्रिया सुले, केसी वेणुगोपाल, राघव चड्ढा, फिरहाद हकीम, प्रफुल्ल पटेल, संजय राउत, सीताराम येचुरी, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, डेरेक ओ ब्रायन, आदित्य ठाकरे, डी राजा और अभिषेक बनर्जी शामिल हैं।
नीतीश बोले- पार्टियों में सहमति बनी
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश ने कहा, "कई पार्टियों की बैठक हुई, जिसमें सभी नेताओं ने अपनी बात रखी। सभी पार्टियों में साथ चलने की सहमति बनी है। अगली बैठक कुछ ही दिनों के बाद सभी पार्टियों की होगी। उसमें आगे की बातों पर चर्चा होगी। ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में होगी।" प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और एमके स्टालिन शामिल नहीं हुए।
अगले महीने शिमला में फिर जुटेंगे विपक्षी नेता
खड़गे ने कहा कि सभी नेता एक होकर लोकसभा चुनाव लड़ने का एक संयुक्त एजेंडा तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "10-12 जुलाई को फिर से शिमला में बैठक होगी। वहां पर बैठकर एजेंडा बनाया जाएगा। उसमें किन-किन चीजों पर निर्णय ले सकते हैं, हर राज्य में कैसे काम करना होगा, इस पर चर्चा हुई है।" उन्होंने कहा कि हर राज्य में चुनाव लड़ने की अलग रणनीति तैयार की जाएगी।
राहुल बोले- यह विचारधारा की लड़ाई
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है। उन्होंने कहा, "भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) आक्रमण कर रहे हैं। इस वक्त हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रहा है। हमने यह फैसला लिया है कि एक साथ काम करेंगे। हमारी विचारधारा की रक्षा करने की ओर कदम बढ़ाएंगे। आज जो बातें हुई हैं, उन्हें अगली बैठक में और गहराई में ले जाएंगे और चर्चा करेंगे।"
अमित शाह बोले- पटना में चल रहा है फोटो सेशन
बैठक पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज पटना में फोटो सेशन चल रहा है। विपक्ष के नेता एक मंच पर आए हैं और देश को संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी को चुनौती देंगे। मैं इन नेताओं से यह कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो, लेकिन आप एक साथ कभी भी नहीं आ सकते। अगर आ भी गए तो 2024 में मोदी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है।"