भाजपा के मुकाबले के लिए पटना में विपक्ष की बड़ी बैठक जारी, 15 पार्टियां जुटीं
बिहार के पटना में लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष पार्टियों की बड़ी बैठक शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर 15 विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेता इस बैठक में पहुंचे हैं। इस बैठक में सभी विपक्षी पार्टियों के नेता केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लोकसभा चुनाव लड़ने की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। इस बैठक में नीतीश समेत गैर-भाजपा शासित प्रदेशों के 6 मुख्यमंत्री शामिल हैं।
ये 15 विपक्षी पार्टियां बैठक में शामिल
मुख्यमंत्री नीतीश के आवास पर चल रही बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (TMC), शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), समाजवादी पार्टी (SP), जनता दल यूनाइडेट (JDU), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), आम आदमी पार्टी (AAP) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता शामिल हैं। इसके अलावा द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK), भारतीय कम्युनिट पार्टी (CPI), भारतीय कम्युनिट पार्टी मार्क्सवादी (CPM), भारतीय कम्युनिट पार्टी (माले), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता भी बैठक में मौजूद हैं।
बैठक में 6 मुख्यमंत्री और विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेता मौजूद
बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री के साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री नेता एम के स्टालिन, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद हैं। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव भी इस बैठक में शामिल हुए हैं।
JDU ने कहा- "भाजपा मुक्त" देश बनाने को लेकर बैठक जारी
राहुल गांधी बोले- सभी मिलकर भाजपा को हराएंगे
शुक्रवार सुबह पटना पहुंचने के बाद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। राहुल ने कहा, "हम सब मिलकर भाजपा को हराएंगे। देश में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस की भारत जोड़ो विचारधारा है तो दूसरी तरफ भाजपा और स्वयंसेवक संघ (RSS) की भारत तोड़ो।" उन्होंने कहा, "भाजपा की इसी विचारधारा को हराने के लिए विपक्ष की सभी पार्टियां एक साथ आई हैं।"
अध्यादेश मामले में खड़गे ने कहा- संसद सत्र से पहले लेंगे निर्णय
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बैठक से पहले केंद्र के अध्यादेश पर केजरीवाल के सर्मथन की मांग को लेकर एक बयान दिया है। खड़गे ने कहा, "हमारी लड़ाई भाजपा के खिलाफ है और हम सभी एक साथ मिलकर भाजपा को केंद्र की सत्ता से हटाना चाहते हैं। हम इस पर संसद सत्र से पहले कोई निर्णय लेंगे।" उधर, आम आदमी पार्टी (AAP) ने कांग्रेस से अध्यादेश को लेकर अपना अपना स्टैंड स्पष्ट करना करने की मांग दोहराई है।
विपक्षी पार्टियों की बैठक पर भाजपा ने कसा तंज
भाजपा ने पटना में चल रही विपक्षी पार्टियों की बैठक को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस अकेले 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को नहीं हरा सकती। उन्होंने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा, "इसे विडंबना कहेंगे कि आपातकाल के दौरान "लोकतंत्र की हत्या" देखने वाले कुछ नेता कांग्रेस की छत्रछाया में पटना में इकट्ठे हुए हैं।"