NCP नेता अजित पवार का केंद्र को सुझाव, 3 बच्चों वाले सांसदों-विधायकों की सदस्यता रद्द हो
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने भारत की बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाने का सुझाव दिया है। उन्होंने बारामती में सामाजिक कार्यक्रम के दौरान कहा कि केंद्र सरकार को 3 या इससे अधिक बच्चों वाले सांसदों और विधायकों की सदस्यता रद्द कर देनी चाहिए। पवार ने कहा कि जब राज्य में विलासराव देशमुख मुख्यमंत्री थे, तब ऐसा एक निर्णय सावधानी से लिया गया था।
अजित ने क्या कहा?
अजित ने कहा, "इतनी तेजी से बढ़ती जनसंख्या के जिम्मेदार हम हैं। हमें इस मसले को गंभीरता से लेना चाहिए। किसी धर्म और पंथ को नहीं मानना चाहिए कि बच्चे भगवान का आशीर्वाद होते हैं। जब महा विकास अघाडी की सरकार थी, तब यह मसला उठाया गया था।" पवार ने कुछ महीने पहले सिर्फ 2 बच्चों के नियम को सख्ती से लागू करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि लोगों को लड़कों की चाहत से बचना चाहिए।