LOADING...
INDIA गठबंधन की बढ़ेंगी मुश्किलें, उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र तक उम्मीदवार उतारने की तैयारी में AIMIM
AIMIM बिहार और उत्तर प्रदेश में कई सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है

INDIA गठबंधन की बढ़ेंगी मुश्किलें, उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र तक उम्मीदवार उतारने की तैयारी में AIMIM

लेखन आबिद खान
Mar 07, 2024
03:11 pm

क्या है खबर?

विपक्षी गठबंधन INDIA को एक और चुनौती मिल सकती है। खबर है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है। अगर ऐसा होता है तो AIMIM अल्पसंख्यक मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है, जिसका खामियाजा INDIA गठबंधन को उठाना पड़ सकता है। बता दें कि AIMIM विपक्षी गठबंधन INDIA का हिस्सा नहीं है।

राज्य

किस राज्य में कितनी सीटों पर लड़ सकती है AIMIM?

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, AIMIM उत्तर प्रदेश में 20 और बिहार में लगभग 7 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। इसके अलावा महाराष्ट्र में मुंबई और मराठवाड़ा में भी पार्टी अपने उम्मीदवार उतार सकती है। तेलंगाना में भी पार्टी अपने गृह क्षेत्र हैदराबाद के अलावा सिकंदराबाद से भी चुनाव लड़ सकती है। खबर है कि AIMIM पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं लड़ेगी। पार्टी ने यहां 2021 में विधानसभा चुनाव लड़ा था।

बिहार

बिहार की किन सीटों पर AIMIM की नजरें?

AIMIM के बिहार प्रवक्ता आदिल हसन ने कहा कि पार्टी किशनगंज के अलावा कटिहार, पूर्णिया, अररिया, दरभंगा, मधुबनी और गया में चुनाव लड़ना चाहती है। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में किशनगंज से AIMIM उम्मीदवार अख्तर-उल-ईमान को करीब 3 लाख वोट मिले थे। यहां से फिर ईमान को टिकट मिल सकता है। बिहार विधानसभा चुनाव में भी AIMIM ने 5 सीटें जीती थीं, लेकिन बाद में उसके 4 विधायक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो गए थे।

Advertisement

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश की किन सीटों पर लड़ सकती है AIMIM?

उत्तर प्रदेश में AIMIM के प्रवक्ता शौकत अली ने कहा, "हमने समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) समेत सभी विपक्षी पार्टियों को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हमने उत्तर प्रदेश में 20 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव बनाकर ओवैसी साहब को भेजा है। जिन सीटों में हमारी रुचि है, उनमें संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सहारनपुर, कानपुर और जौनपुर शामिल हैं।" पिछले चुनावों में पार्टी ने उत्तर प्रदेश में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था।

Advertisement

बयान

औवैसी बोले- जल्द तय करेंगे सीटें

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए औवैसी ने कहा, "हम निश्चित रूप से हैदराबाद (तेलंगाना), औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और किशनगंज (बिहार) में लड़ेंगे। हमारी बिहार इकाई अधिक सीटों पर लड़ना चाहती है। उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही मांगें हैं। महाराष्ट्र में मुंबई और मराठवाड़ा से लड़ने का आह्वान है। हम जल्द ही तय करेंगे कि हम कितनी सीटों पर लड़ने जा रहे हैं।" औवैसी ने INDIA को 'विशिष्ठ क्लब' बताया।

AIMIM

चुनावों में कैसा रहा है AIMIM का प्रदर्शन?

फिलहाल AIMIM के 2 सांसद है, हैदराबाद से ओवैसी और महाराष्ट्र के औरंगाबाद से इम्तियाज जलील। 2017 में उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी को 32 सीटें मिली थीं। 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को कोई सीट नहीं मिली, लेकिन 10 से ज्यादा सीटों पर मिले वोट SP उम्मीदवारों की हार के अंतर से ज्यादा थे। गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के स्थानीय निकाय चुनावों में भी AIMIM सदस्यों को जीत मिली है।

Advertisement