AAP का दावा- अरविंद केजरीवाल आज हो सकते हैं गिरफ्तार; ED ने बताया अफवाह
आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज उनके घर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया जा सकता है। इन दावों को ED के सूत्रों ने अफवाह बताया है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा शराब नीति मामले में 3 समन भेजने के बावजूद केजरीवाल जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं। इसके बाद AAP नेताओं ने सोशल मीडिया पर केजरीवाल की गिरफ्तारी का दावा कर सनसनी मचा दी थी।
AAP नेताओं ने क्या कहा?
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा, 'खबर आ रही है कि ED आज सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापा मारने जा रही है। गिरफ्तारी की संभावना है।' इसी तरह के दावे बुधवार को सौरभ भारद्वाज और जैस्मीन शाह ने भी किये। भारद्वाज ने एक्स पर लिखा, 'हमने सुना है कि ED कल सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पहुंचेगी और उन्हें गिरफ्तार करेगी।'
AAP ने ED की मंशा पर उठाए सवाल
आतिशी ने लोकसभा चुनाव नजदीक आने पर केजरीवाल को समन जारी करने की ED की मंशा पर सवाल उठाया। उन्होंने एक चैनल से बातचीत में कहा, "अरविंद केजरीवाल ED द्वारा पूछे गए हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं। पिछले 2 हफ्तों में उन्हें 3 समन जारी किए गए हैं। ED लिखित में सवाल नहीं दे रहा है।" AAP ने आरोप लगाया कि ED केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है ताकि वह चुनाव प्रचार न कर सकें।
आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा, पहुंच रहे नेता
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। पार्टी सूत्रों ने दावा किया है कि केजरीवाल के आवास की ओर जाने वाली सड़कों को दिल्ली पुलिस ने अवरुद्ध कर दिया है। AAP के कई नेता, कार्यकर्ता और समर्थक केजरीवाल के आवास पर पहुंच रहे हैं। यह सभी केजरीवाल के प्रति अपने समर्थन और एकजुटता जाहिर कर सकते हैं।
ED ने दावों को बताया अफवाह, फिर जारी कर सकती है समन
AAP नेताओं के दावों के बीच जांच एजेंसी के सूत्रों ने इंडिया टुडे से कहा कि आज केजरीवाल के आवास पर छापेमारी की कोई योजना नहीं है और सभी दावे अफवाह हैं। सूत्रों ने कहा कि ED पिछले समन के जवाब में केजरीवाल द्वारा दायर जवाब की जांच कर रही है और जवाब की जांच के बाद उन्हें एक बार फिर समन भेजा जा सकता है।
बुधवार को ED के तीसरे समन पर भी पेश नहीं हुए केजरीवाल
केजरीवाल ED के तीसरे समन पर भी बुधवार को पेश नहीं हुए। केजरीवाल ने ED को पत्र लिखकर कहा कि वह जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन नोटिस अवैध है। ED ने केजरीवाल को पहला समन भेज 2 नवंबर को पेश होने को कहा था। तब केजरीवाल विधानसभा चुनावों में व्यस्त होने के कारण पेश नहीं हुए। ED ने दूसरे समन में उन्हें 21 दिसंबर को पेश होने को कहा था, लेकिन वे विपश्यना पर चले गए।
ED अब आगे क्या कर सकती है?
प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत समन जारी होने पर कोई भी व्यक्ति अधिकतम 3 बार ही पेशी से बच सकता है। ऐसे में अब ED केजरीवाल के घर जा सकती है। इसके अलावा एजेंसी उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट की मांग करते हुए कोर्ट भी जा सकती है। कोर्ट उन्हें एक तय तारीख और समय पर पेश होने के लिए कह सकता है। केजरीवाल द्वारा कोर्ट का आदेश न मानने पर एजेंसी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।
केजरीवाल से पूछताछ क्यों करना चाहती है ED?
दरअसल, 17 नवंबर, 2021 को दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति लागू की थी और इसी नीति में भ्रष्टाचार की ED जांच कर रही है। अब तक कई आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। आरोप है कि केजरीवाल ने मुख्य आरोपियों में से एक समीर महेंद्रू के साथ वीडियो कॉल पर बात की थी। ED की चार्जशीट में भी केजरीवाल का नाम है। एक आरोपी विजय नायर ने पूछताछ में कहा था कि उसने केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी।