संसद से 2 और विपक्षी सांसद निलंबित, कुल संख्या 143 पहुंची
क्या है खबर?
संसद से विपक्षी सांसदों का निलंबन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर हंगामे के बीच बुधवार को 2 और सांसदों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया।
निलंबित होने वाले लोकसभा सांसदों में केरल के थॉमस चाजिकाडन और एएम आरिफ शामिल हैं। थॉमस केरल कांग्रेस (मणि) और आरिफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से हैं।
इसी के साथ निलंबित विपक्षी सांसदों की संख्या 143 हो गई है।
निलंबन
क्यों किया गया निलंबन?
लोकसभा में दोनों सांसदों ने सुरक्षा में चूक मामले में गृह मंत्री के बयान को लेकर अपनी आवाज उठाई थी। आरोप है कि दोनों ने तख्तियां दिखाईं और वेल में प्रवेश किया, जिस कारण उन्हें निलंबित किया गया।
उनके निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पेश किया, जिस पर अधिकतर सत्ता पक्ष के सांसदों ने सहमति जताई।
थॉमस और आरिफ के निलंबन के साथ ही लोकसभा से निलंबित विपक्षी सांसदों की संख्या 97 हो गई है।
विवाद
क्यों हो रहे इतने निलंबन?
शीतकालीन सत्र के दौरान 13 दिसंबर को 2 युवक दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद गए थे और उत्पात मचाया था। मामले में 2 युवकों को संसद के अंदर और 4 को बाहर गिरफ्तार किया गया।
युवकों को विजिटर पास मैसूर से भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने जारी किया था।
इसके बाद से ही विपक्षी सांसद मामले में गृह मंत्री के बयान और सिम्हा पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा कर रहे हैं, जिससे निलंबन हो रहे हैं।
कार्रवाई
निलंबन का मुद्दा मिमिक्री के आगे दबा
अब तक राज्यसभा से 46 और लोकसभा से 97 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया है, लेकिन यह मामला मिमिक्री मुद्दे के आगे दबता नजर आ रहा है।
दरअसल, धरने के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी के राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करने पर सरकार विपक्ष पर हमलावर है।
दूसरी तरफ, सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने बुधवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और जुलूस निकाला।