
TMC सांसद कल्याण बनर्जी की सफाई- उपराष्ट्रपति का सम्मान, मिमिक्री एक कला, प्रधानमंत्री ने भी की
क्या है खबर?
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री उतारने पर घिरे तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी ने मामले में अपनी सफाई दी है।
उन्होंने संसद परिसर में कहा, "मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। धनखड़ मेरे वरिष्ठ हैं। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। मुझे नहीं पता कि वह इसे अपने ऊपर क्यों ले रहे है। मेरा सवाल है कि अगर उन्होंने इसे अपने ऊपर लिया है तो क्या वे राज्यसभा में ऐसा व्यवहार करते हैं?"
बयान
प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं मिमिक्री- बनर्जी
बनर्जी ने आगे कहा, "मेरा धनखड़ जी के प्रति बहुत सम्मान है। वह पूर्व राज्यपाल रहे हैं और अभी उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति हैं। मैं किसी को दुख पहुंचाना नहीं चाहता था। यह एक तरह की कला है। लोकसभा में हमारे प्रधानमंत्री भी खुद मिमिक्री कर चुके हैं। मैं आपको इसका वीडियो दिखा सकता हूं। वह 2014 से 2019 के बीच अपने पहले कार्यकाल में ऐसा कर चुके हैं, लेकिन सभी ने इसे सामान्य लिया, गंभीरता से नहीं।"
विवाद
क्या है मामला?
लोकसभा और राज्यसभा से 141 सांसदों के निलंबन को लेकर गुरुवार को संसद के मकर द्वार पर विपक्षी सांसद धरना दे रहे थे। इस दौरान कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करते देखे गए, जिसका वीडियो वायरल हो गया।
मिमिक्री का वीडियो बनाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भी आलोचना हो रही है। धनखड़ ने वीडियो को लेकर राज्यसभा में नाराजगी जताई थी।
मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनखड़ को फोन किया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने निराशा जताई।