
विश्व पर्यटन दिवस: कम बजट में करनी है विदेश यात्रा तो इन जगहों का करें रुख
क्या है खबर?
दुनियाभर में हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनियाभर के लोगों को पर्यटन के प्रति जागरूक करना और सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्यों को बढ़ावा देना है।
आइये इस मौके पर हम आपको विदेश में स्थित पांच ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आप कम बजट में भी बेहतरीन यात्रा का आनंद ले सकते हैं।
#1
भूटान
भूटान को 'लैंड ऑफ द थंडर ड्रैगन' के नाम से जाना जाता है और इस देश की यात्रा के लिए भारतीय लोगों को पासपोर्ट की जरूरत नहीं है।
भारत से भूटान जाने के लिए आपको वहां के पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की टिकट बुक करनी होगी, जिसकी कीमत लगभग 6,000 रुपये है।
भूटान में कई बजट के अनुकूल आवास भी हैं, जिन्हें आप अपनी सुविधा और आवश्यकता के अनुसार बुक कर सकते हैं।
#2
मलेशिया
अगर किफायती देशों की बात होगी तो मलेशिया का नाम आना निश्चित है।
यहां पहुंचने के बाद आप अपने लिए लगभग 1,000 रुपये में प्रति रात के हिसाब से होटल रूम बुक कर सकते हैं।
मलेशिया में एक समय का खाना लगभग 300 रुपये से 500 रुपये में मिल सकता है।
हालांकि, भारत से मलेशिया पहुंचने के लिए फ्लाइट बुक करना महंगा पड़ सकता है।
#3
नेपाल
अगर आप कम बजट में घूमने का सोच रहे हैं तो नेपाल आपके लिए बेहतरीन विदेशी जगह है।
नेपाल अपनी खूबसूरत जगहों के लिए मशहूर है। यहां जाकर आप अनोखे मंदिर, पहाड़, झील और कुदरती नजारों का आनंद ले सकते हैं।
यूनेस्को विश्व सांस्कृतिक विरासत में शामिल यहां के पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए दुनियाभर से हर साल लाखों लोग आते है।
आप लगभग 3,000 रुपये प्रति दिन के हिसाब से यहां की यात्रा कर सकते हैं।
#4
ग्रीस
ग्रीस यात्रा के लिए अच्छी जगह है। यहां की प्रसिद्ध जगहों में एथेंस, सेंटोरिनी, मैकोनोस, कोर्फू, रोड्स, पारोस, क्रेते, हाइड्रा, चीओस आदि के नाम शामिल हैं।
ग्रीस की राजधानी एथेंस सबसे पुराने शहरों में से एक है। यहां खुदाई के समय मिली प्राचीन कलाकृतियां आज भी एक्रोपोलिस म्यूजियम में रखी हुई है।
आप लगभग 4,500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से यहां घूम सकते हैं।
#5
फिलीपींस
फिलीपींस सबसे अधिक पॉकेट-फ्रेंडली पर्यटन स्थलों में से एक है।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से यहां के लिए कई उड़ानें हैं, जो आपको कम खर्च में वहां पहुंचा सकती हैं।
यहां पहुंचने पर आप अपने ठहरने के लिए एक हॉस्टल ले सकते हैं, जिसके एक कमरे की कीमत लगभग 800 रुपये प्रति रात है।
खाने में यहां के स्ट्रीट फूड का जायका लिया जा सकता है और इसकी कीमत भी आपको बजट के अनुकूल ही पड़ेगी।