वैलेंटाइन डे पर महिलाएं अपना सकती हैं ये 5 ट्रेंडी मेकअप लुक्स, पार्टनर हो जाएंगे इम्प्रेस
क्या है खबर?
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा, जिसे प्यार का त्योहार कहते हैं। इस दिन सभी महिलाएं खूबसूरत कपड़ों में तैयार होती हैं और अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने की हर संभव कोशिश करती हैं।
हालांकि, वैलेंटाइन डे का लुक बिना शानदार मेकअप के अधूरा रहता है। अगर आप भी इस दिन अपने पार्टनर के लिए सजना चाहती हैं तो ये 5 ट्रेंडी मेकअप लुक्स अपनाएं।
इन्हें अपनाकर आप सबसे सुंदर नजर आएंगी और आपके पार्टनर आपकी खूब तारीफ करेंगे।
#1
गुलाबी टोन वाला मेकअप
वैलेंटाइन डे के दिन गुलाबी रंग बेहद लोकप्रिय रहता है, क्योंकि यह प्रेम को दर्शाता है। अगर, आप इस दिन सफेद या गुलाबी रंग का आउटफिट पहन रही हैं तो आपको गुलाबी टोन वाला मेकअप करना चाहिए।
सबसे पहले एक ग्लोई यानि चमकीला बेस मेकअप करें। इसके बाद अपनी आखों पर हल्के गुलाबी रंग का आई शैडो लगाएं और सफेद काजल भी लगा लें।
इसके साथ होंठों पर गुलाबी रंग की लिपस्टिक और गालों पर गुलाबी ब्लश लगा लें।
#2
स्मोकी आई लुक
रात की वैलेंटाइन डेट पर आपको लाल रंग की ड्रेस पहननी चाहिए, जिसके साथ स्मोकी आई लुक बेहद शानदार लगता है।
इस लुक को पाने के लिए सबसे पहले भूरे टोन वाला बेस मेकअप करें। इसके लिए आप ब्रोंजर, कंसीलर और नारंगी ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसके बाद आखों पर क्रीम या भूरे रंग का आई शैडो लगा लें। अब आई लाइनर की जगह काजल लगाएं और उसे ब्रश की मदद से फैला लें।
#3
रेड लिपस्टिक वाला मेकअप
अगर आप वैलेंटाइन डे पर सबसे आकर्षक दिखना चाहती हैं तो लाल रंग की लिपस्टिक लगाएं। यह सबसे शानदार मेकअप लुक होता है और काले या लाल कपड़ों के साथ बेहद सुंदर लगता है।
इसके लिए कंसीलर, ब्रोंजर और फाउंडेशन का इस्तेमाल करके बेस मेकअप करें। अब गालों पर पीच रंग का ब्लश लगाएं और आखों पर मोटा विंग्ड आई लाइनर लगा लें।
अंत में होंठों पर गहरे लाल रंग की लिपस्टिक लगाकर लुक को पूरा करें।
#4
कट क्रीज मेकअप लुक
अगर आप वैलेंटाइन डे पर कोई अलग मेकअप लुक अपनाने चाहती हैं तो कट क्रीज चुनें। यह एक प्रकार का आई मेकअप है, जिसे आई शैडो और कंसीलर की मदद से हासिल किया जाता है।
इसके लिए अपनी पसंद के अनुसार बेस मेकअप करें और लिपस्टिक आदि लगा लें। अब अपनी आखों पर कंसीलर लगाएं और उसके ऊपर से 2 रंगों वाले आई शैडो को ब्लेंड करें।
इसके बाद गुलाबी आई लाइनर से ऊपर की ओर रेखाएं बना लें।
#5
चमकीले आई शैडो वाला मेकअप
वैलेंटाइन डे महिलाओं के लिए तैयार होने का शानदार मौका होता है। इसीलिए इस दिन आपको चमकीला मेकअप करने से कतराना नहीं चाहिए।
इसके लिए सबसे पहले मैट फिनिश वाला बेस मेकअप करें। अब अपने गालों पर गुलाबी रंग का ब्लश लगाएं और हाइलाइटर भी इस्तेमाल करें।
होंठों पर गुलाबी रंग का लिप ग्लॉस लगाएं और आई मेकअप शुरू करें। अपनी आखों पर गुलाबी या गोल्डन रंग की किरकिरी वाला आई शैडो लगाकर लुक को पूरा करें।