Page Loader
बच्चों के कम उम्र में बाल सफेद होने के कारण और इलाज
समय से पहले बच्चों के बाल सफेद होने के कारण और उपाय

बच्चों के कम उम्र में बाल सफेद होने के कारण और इलाज

लेखन अंजली
Jun 22, 2022
03:32 pm

क्या है खबर?

बालों का सफेद होना बढ़ती उम्र के प्रभावों में से एक है, लेकिन अब इसका सामना छोटे-छोटे बच्चों को भी करना पड़ रहा है। समय से पहले बालों के सफेद होने से बच्चे के स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है, लेकिन यह उन्हें हुई किसी बीमारी का संकेत हो सकता है। यह विषय गंभीर है, इसलिए आज हम आपको छोटे बच्चों में सफेद बाल के कारण और इसके इलाज के बारे में बताने जा रहे हैं।

विशेषज्ञ की राय

बच्चों में समय से पहले सफेद बाल होना है सामान्य- डॉ अकांक्षा सक्सेना

डॉ अकांक्षा ने बताया कि बच्चों में बालों का सफेद होना स्कैल्प पर किसी पैच की तरह हो सकता है या पूरे सिर और पलकों पर भी। जब यह पैच में होता है तो इसे "पोलियोसिस" कहा जाता है। बच्चों में बालों का सफेद होना आनुवंशिक हो सकता है। इसके अलावा, वार्डनबर्ग सिंड्रोम या विटामिन्स और अन्य पोषक तत्वों से संबंधी कमियों के कारण भी यह स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

कारण

बच्चों में समय से पहले सफेद बाल होने के कारण

बच्चों में समय से पहले बाल सफेद होने का सबसे आम कारण आनुवांशिक है। न्यूरोफाइब्रोमैटोसिस, विटिलिगो, वॉर्डनबर्ग सिंड्रोम और ट्यूबरस स्केलरोसिस जैसी चिकित्सीय स्थितियां होने पर भी बच्चों के बाल असमय सफेद हो सकते हैं। विटामिन-D, विटामिन- B12, कॉपर, आयरन, कैल्शियम और जिंक जैसे पोषक तत्वों की कमी के कारण भी बच्चों के बाल सफेद हो सकते हैं। केमिकल्स युक्त हेयर केयर प्रो़डक्ट्स का इस्तेमाल, वायु प्रदूषण और सूरज की हानिकारक UV के संपर्क में आना भी इसका कारण है।

इलाज

समय से पहले बच्चों के बाल सफेद होने का इलाज

बालों का सफेद होना रोकने का कोई सटीक इलाज नहीं है, लेकिन आपके बच्चे के बाल समय से पहले सफेद होने का कारण चिकित्सीय स्थिति या पोषक तत्वों की कमी है तो इसे किसी अनुभवी बच्चों के चिकित्सक से संपर्क करें ताकि वह सारी जांच के बाद आपको सही सलाह और दवा दे सकें। आप चाहें तो प्राकृतिक डाई की मदद से अपने बच्चे के बाल रंग सकते हैं, लेकिन डॉक्टर बच्चों के बाल रंगने की सलाह नहीं देते हैं।

तरीका

बच्चे को उसके सफेद बाल स्वीकार कराने में करें मदद

समय से पहले बालों के सफेद होने से बच्चे पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ सकता है क्योंकि सफेद बालों वाला बच्चा अन्य बच्चों से अलग दिखाई देगा। वहीं, उसके साथ के बच्चे उसका मजाक भी उड़ा सकते हैं, इसलिए अगर आपके बच्चे के बाल सफेद हैं तो उसे बताए कि यह एक सामान्य बात है। इसके अतिरिक्त, बच्चे को उनके सफेद बालों के कारण के बारे में बताएं और अपने साथियों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित करें।