कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है बायो ऑयल
गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के पेट और थाइज के आसपास स्ट्रेच मार्क्स उभरने लगते हैं, जिनसे राहत दिलाने में बायो ऑयल मदद कर सकता है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि बायो ऑयल का इस्तेमाल स्ट्रेच मार्क्स से राहत दिलाने के अलावा घर के अलग-अलग कामों के लिए और अन्य चीजों के विकल्प के रूप में भी किया जा सकता है। आइए आज बायो ऑयल से जुड़े कुछ अद्भुत हैक्स जानते हैं।
हेयर रिमूवल क्रीम के तौर पर करें इस्तेमाल
अगर आपकी हेयर रिमूवर क्रीम खत्म हो चुकी है और किसी कारणवश आप उसे खरीदने नहीं जा सकते हैं तो आप उसके विकल्प के तौर पर बायो ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अनचाहे बालों को हटाने के लिए शैम्पू या शॉवर जेल की जगह बायो ऑयल का इस्तेमाल करना बेहतर उपाय होगा। यह आपके बालों को हटाने और उनको जल्द बढ़ने से भी रोकेगा। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को नुकसान भी हीं पहुंचेगा।
मेकअप साफ करने के आए काम
रात को सोने से पहले अगर मेकअप न साफ किया जाए तो इससे त्वचा का स्वास्थ्य प्रभावित होता है। अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है तो आप मेकअप हटाने के लिए बायो ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए मेकअप वाले चेहरे पर थोड़ा सा बायो ऑयल लगाकर थोड़ी मसाज करें। इसके बाद अपने चेहरे को टिश्यू पेपर से पोंछ लें और अंत में अपना चेहरा पानी से धो लें।
मेकअप ब्रश को करें साफ
मेकअप ब्रश से मेकअप करना तो आसान होता है, लेकिन इसके बाद ब्रश को साफ करना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, बायो ऑयल से आप इस काम को आसान बना सकते हैं। इसके लिए हल्के गर्म पानी में थोड़ा बायो ऑयल मिलाएं, फिर मेकअप ब्रश को कुछ देर के लिए इस मिश्रण में भिगो दें। इसके बाद ब्रश को नल के नीचे पानी से धो लें। ऐसे ही आप अपने हेयर ब्रश यानी कंघी को भी साफ कर सकते हैं।
लेदर के हैंडबैग को चमकाएं
जिस तरह जूतों को समय-समय पर पॉलिश की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह लेदर से बने हैंडबैग आदि को भी नियमित अंतराल पर चमक की जरूरत होती है और इसके लिए आप बायो ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक सूती कपड़े पर एक से दो बूंद बायो ऑयल डालें, फिर इस कपड़े को लेदर के हैंडबैग पर हल्के हाथों से फेरें। यकीनन इससे आपका लेदर का बैग चमकने लगेगा।