बड़े काम आ सकते हैं कैमोमाइल ऑयल से जुड़े ये हैक्स

कैमोमाइल ऑयल छोटे-छोटे सफेद रंग के कैमोमाइल फूल से बनाया जाता है और यह कई खास गुणों से समृद्ध होता है, इसलिए स्वास्थ्य के लिए यह बहुत फायदेमंद माना जाता है। वैसे आप चाहें स्वास्थ्य के हटकर अपनी रोजमर्रा की कई छोटी-मोटी समस्याओं को दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आज हम आपको कैमोमाइल ऑयल से जुड़े कुछ ऐसे बेहतरीन हैक्स के बारे में बताते हैं, जिनके बारे में आपको शायद ही पता हो।
आप चाहें तो कैमोमाइल ऑयल का इस्तेमाल करके एक शक्तिशाली कीटाणुनाशक क्लीनर बना सकते हैं। इसके लिए पहले एक स्प्रे बोतल को पानी से आधा भर लें, फिर इसमें टी ट्री ऑयल या नींबू के तेल की 10 से 12 बूंदें और कैमोमाइल ऑयल की 15-20 बूंदें मिलाएं। अब इसका इस्तेमाल घर की रोजाना साफ-सफाई के दौरान करें। इससे आपका घर कीटाणु मुक्त रहेगा और भीनी खूशबू से भी महकेगा।
अगर किसी कारणवश चाकू, कैंची या फिर किसी नुकीली चीज से हाथ या पैर हल्का-फुल्का कट जाए तो इसे ठीक करने के लिए आप कैमोमाइल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। कैमोमाइल ऑयल में मौजूद गुण किसी भी इंफेक्शन को बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं, इसलिए अगर आपके हाथ या पैर पर कट लग जाए तो इस पर तुरंत कैमोमाइल ऑयल लगाएं। यकीनन इससे आपका घाव जल्द भरने लगेगा।
लैपटॉप को साफ-सुथरा न रखने की वजह से इसकी ऑपरेटिंग में समस्या आने लगती है या फिर इसके जल्द खराब होने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए समय-समय पर लैपटॉप की सफाई करना आवश्यक है। इसके लिए भी आप कैमोमाइल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। सफाई लिए पहले रूई पर थोड़ा सा कैमोमाइल ऑयल लगाएं, फिर इससे अपने पूरे लैपटॉप को साफ करें। इसके बाद लैपटॉप को एक साफ माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछे।
कैमोमाइल ऑयल कई औषधीय और आराम देने वाले गुणों से समृद्ध माना जाता है। कई चिकित्सक अनिद्रा के इलाज के लिए भी इसके इस्तेमाल की सलाह देते हैं। यह दिमाग को शांत करके शरीर को नींद के लिए तैयार करने में काफी सहायक माना जाता है। अच्छी नींद के लिए इस तेल की कुछ बूंदें पानी के साथ मिलाकर स्प्रे बोतल में डालें और सोने से पहले इसका छिड़काव अपने पूरे कमरे में करें।