सर्दी के मौसम में भी आप पहन सकती हैं बॉडीकॉन ड्रेस, जानिए स्टाइल करने के तरीके
सर्दी में महिलाएं बॉडीकॉन ड्रेस पहनने से कतराती हैं, क्योंकि उनमें सर्दी लगने का खतरा रहता है। हालांकि, अगर आप इन्हें सही ढंग से पहनती हैं तो आप ठंड से भी बच सकती हैं और स्टाइलिश भी दिख सकती हैं। आज के फैशन टिप्स और सर्दियों के टिप्स में हम आपके साथ कुछ सरल और प्रभावी तरीके साझा करेंगे, जिन्हें अपनाकर आप बॉडीकॉन ड्रेस पहन पाएंगी। इनके जरिए आप शीतलहर से भी बच जाएंगी और फैशन भी कम नहीं होगा।
पैरों में स्टॉकिंग और बूट पहनें
ज्यादातर बॉडीकॉन ड्रेस की लंबाई घुटनों तक होती है, जिनके कारण पैरों में ठंड लगने का डर रहता है। हालांकि, आप इस मौसम में इस तरह की ड्रेस को स्टाइल करने के लिए पैरों में स्टॉकिंग पहन सकती हैं। इसके अलावा, आज कल बाजार में फ्लीस लेगिंग भी मिलती हैं, जो अंदर की ओर से गर्म होती हैं। इनके जरिए आपके पैर गर्म रहेंगे और आप स्टाइलिश भी दिखेंगी। साथ ही, साधारण जूतों की जगह पर गर्म बूट पहनें।
जैकेट और स्वेटर लेयर करें
सर्दियों के दौरान बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर ठंड से बचने के लिए जरूरी है कपड़ों को लेयर करना। आप अपनी ड्रेस के ऊपर कोई सुंदर-सा स्वेटर या कार्डिगन पहन सकती हैं। इसके अलावा, आप कोट, ओवरकोट या जैकेट के जरिए भी शरीर को गर्म रख सकती हैं। इन्हें पहनने से आपका फैशन नहीं बिगड़ेगा, बल्कि ड्रेस की शोभा और बढ़ जाएगी। सर्दियों में खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं ये 4 तरह की ड्रेस पहन सकती हैं।
गले में मफलर ओढ़ें
सर्दियों के मौसम में ठंडी हवा चलती है, जो शरीर में प्रवेश करके हमें बीमार कर सकती है। इससे बचते हुए बॉडीकॉन ड्रेस पहनने के लिए आपको गले में मफलर भी ओढ़ना चाहिए। इसके जरिए आपका गला ढका हुआ रहेगा और आप सर्दी-जुखाम से सुरक्षित रह सकेंगी। साथ ही, मफलर आपके लुक में चार चांद लगाने का भी काम करेगा। अगर आप मफलर नहीं ओढ़ना चाहती हैं तो कोई गर्म स्टॉल चुनें।
ऊनी कपड़े वाली बॉडीकॉन ड्रेस चुनें
सर्दियों में आपको कॉटन और लिनन जैसे कपड़ों से बनी बॉडीकॉन ड्रेस नहीं पहननी चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि ये पतली होती हैं और इनमें ठंड लगने का खतरा अधिक रहता है। इनके बजाय आप इस मौसम में ऊनी कपड़े से बनी बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं। घुटनों तक की लंबाई वाली ऊनी बॉडीकॉन ड्रेस चुनें, जिसकी आस्तीन लंबी हों और जिसका गला हाई नेक वाला हो। आप सर्दियों में स्कर्ट को स्टाइल करने के लिए ये तरीके अपना सकती हैं।