सर्दियों में खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं पहनें ये 4 ड्रेस, शीतलहर से भी होगा बचाव
सर्दियों के मौसम में महिलाएं अक्सर ऊनी स्वेटर या जींस आदि पहनती हैं, जिनके जरिए शरीर गर्म रहता है। हालांकि, इन कपड़ों को पहनकर स्टाइलिश दिखना थोड़ा मुश्किल होता है। इस मौसम में महिलाएं सामान्य ड्रेस पहनने से कतराती हैं, क्योंकि उनमें ठंड लगने का खतरा रहता है। आज के फैशन टिप्स में हम आपके साथ 5 ऐसी ड्रेस के विकल्प साझा करेंगे, जिन्हें आप सर्दियों के मौसम में पहन सकती हैं और खूबसूरत दिख सकती हैं।
बुनी हुई ड्रेस
सर्दियों में पहनने के लिए ऊन से बुनी हुई ड्रेस से बेहतर विकल्प कोई और नहीं हो सकता है। इन्हें बनाने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले ऊन का इस्तेमाल किया जाता है और इन्हें पहनकर ठंड से भी बचा जा सकता है। इस मौसम में आप जैतूनी हरा, रूबी लाल या गहरे नीले रंग की ड्रेस पहन सकती हैं। आप इन्हें छोटे, लंबे या मिडी वाले आकार में चुन सकती हैं और अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं।
पोंचू वाली ड्रेस
सर्दियों में पोंचू नामक परिधान पहना जाता है, जो सिला हुआ स्टोल होता है। इसे विशेष तौर पर पहाड़ी इलाकों में पहना जाता है, जहां अधिक ठंड पड़ती है। आज कल इस परिधान को जोड़कर भी ड्रेस बनाई जाती है, जिसे आप सर्दियों में पहन सकती हैं। इस तरह की ड्रेस में ऊपर की ओर पोंचू लगा रहता है और नीचे की ओर ऊनी ड्रेस होती है। इसे आप सर्दियों वाले बूट और बेल्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
बॉडी कॉन ड्रेस
गर्मी हो या सर्दी, महिलाओं को हर मौसम में बॉडी कॉन ड्रेस पहनना पसंद होता है। ठंड के मौसम में आप ऊनी बॉडी कॉन ड्रेस स्टाइल कर सकती हैं। ये ऐसी ड्रेस होती हैं, जो शरीर से चिपकी हुई होती हैं और जिनमें आपका फिगर निखर सकता है। इस तरह की ड्रेस के साथ आप जैकेट, स्टोल, स्कार्फ या कार्डिगन स्टाइल कर सकती हैं और वेस्टर्न जेवर भी पहन सकती हैं।
हाई नेक वाली ऊनी ड्रेस
सर्दियों के मौसम में सभी लोग ठंड से बचाव करने के लिए हाई नेक स्वेटर पहनना पसंद करते हैं। ऐसे मौसम में आप हाई नेक वाली ड्रेस भी पहन सकती हैं। इनके जरिए गला भी ढका रहता है और सर्दी से भी सुरक्षित रहा जा सकता है। हाई नेक ड्रेस कई अलग-अलग स्टाइल और प्रकार में आती है, जिन्हें कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है। आप सर्दियों में इन 5 तरीकों से स्कर्ट को स्टाइल कर सकती हैं।