आपके कई कामों को आसान बना देंगे जावित्री से जुड़े ये हैक्स
क्या है खबर?
जावित्री सिर्फ व्यंजनों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री नहीं है बल्कि यह एक रामबाण औषधि के साथ एक घरेलू मसाला भी है, जिससे घर के कई कामों को चुटकियों में किया जा सकता है।
उदाहरण के लिए घर से कीड़े-मकोड़ों को दूर भगाने के लिए तो कभी घर को खुशबूदार बनाने के लिए।
इसी तरह आप कुछ अन्य कामों के लिए जावित्री का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए फिर जावित्री से जुड़े हैक्स के बारे में जानते हैं।
#1
रूम फ्रेशनर बनाएं
कई लोग अपने घर को महकाने के लिए तरह-तरह के रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये रूम फ्रेशनर काफी महंगे होते हैं और इनकी आर्टिफीशियल खुशबू स्वास्थ्य के हानिकारक भी साबित हो सकती है।
ऐसे में आप जावित्री से एक सस्ता और सुरक्षित रूम फ्रेशनर बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आप आवश्यकतानुसार जावित्री पाउडर में थोडा लैवेंडर ऑयल मिलाकर घर के सभी कोने में थोड़ा-थोड़ा रख दें। इससे आपका घर खुशबू से महक उठेगा।
#2
खांसी-जुकाम से मिलेगी राहत
ठंड की वजह से खांसी-जुकाम जैसी समस्या होना आम बता है, लेकिन इनसे राहत पाने के लिए हर बार दवाई का सहारा लेना गलत है।
ऐसे में जावित्री का इस्तेमाल आपके लिए सुरक्षित हो सकता है क्योंकि इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होते है।
बस जब आपको खांसी-जुकाम की समस्या हो तो एक चुटकी जावित्री पाउडर के साथ आधी चम्मच शहद मिलाकर खाएं। ऐसा समस्या होने पर दिन में दो बार करें।
#3
हल्की-फुल्की चोट का ऐसे करें इलाज
कई बार कोई न कोई काम करते हुए चोट लग जाती है।
अगर चोट लगने पर खून निकल रहा हो तो उस जगह पर जावित्री का पाउडर लगाने से बहते खून को रोकने में मदद मिलती है।
दरअसल, जावित्री में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-सैप्टिक और दर्द में आराम देने वाले औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिससे खून का थक्का जल्दी बन जाता है और घाव भरने की प्रक्रिया में तेजी आती है।
#4
घर से दूर करे कीड़े-मकोड़े
अगर आपके घर के किसी हिस्से में कीड़े-मकोड़ों ने तहलका मचा रखा है तो आप उन्हें घर से दूर भगाने के लिए भी जावित्री का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आप जावित्री के पाउडर को पानी में अच्छे से मिला दें, फिर इस मिश्रण को अपने घर के उन हिस्सों में छिड़कें, जहां कीड़े-मकोड़े आ जाते हैं।
यकीनन ऐसा करने से घर में मौजूद कीड़े-मकोड़े तुरंत ही भाग जाएंगे।