इस तरह अपने घर को हमेशा बनाए रखें खुशबूदार
अच्छी खुशबू किसी को भी सम्मोहित और वातावरण को ताजगी से भरने के लिए काफी है, इसलिए कई लोग अपने घर को महकाने के लिए तरह-तरह के रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये रूम फ्रेशनर काफी महंगे होते हैं और इनकी आर्टिफीशियल खुशबू स्वास्थ्य के हानिकारक भी साबित हो सकती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं जिनको अपनाकर आप अपने घर को प्राकृतिक तौर पर खुशबूदार बना सकते हैं। आइए जानें।
वनिला एक्स्ट्राट का ऐसे करें इस्तेमाल
अगर नियमित तौर पर फ्रिज या रसोई कैबिनेट की सफाई न की जाए तो उनमें से बदबू आने लगती है। ऐसे में इस समस्या का समाधान वनिला एक्स्ट्राट बन सकता है। एक स्प्रे बोतल में तीन-चौथाई कप पानी, एक छोटा चम्मच वेनिला एक्स्ट्राट डालकर अच्छे से मिला लें। फिर इस मिश्रण का इस्तेमाल फ्रिज में रखी चीजों को हटाकर करें। ऐसा करने से फ्रिज और रसोई कैबिनेट से आने वाली बदबू कुछ ही मिनट में दूर हो जाएगी।
एसेंशियल ऑयल की मदद से महकाएं अपना घर
एसेंशियल ऑयल की मदद से भी आप अपने घर को खुशबूदार बना सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में तीन चौथाई पानी के साथ अपना पसंदीदा एसंशियल ऑयल डालकर अच्छे से मिला लें। फिर इस मिश्रण को रूम फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल करें। वहीं अगर आप इस रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल किचन या बाथरूम डस्टबिन के आस-पास करेंगे तो वहां से भी बदबू नहीं आएगी।
बी वैक्स मोमबत्तियों का इस्तेमाल आपके लिए बेहतरीन
बाजार में मिलने वाली आर्टिफीशियल खुशबूदार मोमबत्तियों से अच्छा है कि आप बी वैक्स से बनी मोमबत्तियों का इस्तेमाल करें। इन मोमबत्तियों की भीनी-भीनी खुशबू पूरे घर को पल भर में महका देगी। इतना ही नहीं इन मोमबत्तियों के इस्तेमाल से स्वास्थ्य को भी किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। आप चाहें तो ऑनलाइन वीडियो ट्यूटोरियल की मदद से बी वैक्स मोमबत्तियों को घर पर ही आसानी से बना सकते हैं।
फूलों की तरह सुंगधित बनाएं अपना घर
अगर आपको फूलों की सुगंध बेहद पसंद है तो आप अपने पसंदीदा फूलों से प्राकृतिक रूम फ्रेशनर बना सकते है। इसके लिए अपने पसंदीदा फूलों की पत्तियों को लगभग आधा घंटा पानी में उबालें और इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें। अब ठंडा होने पर इस स्प्रे को कमरे में छिड़क दें, इससे आपका घर फूलों की तरह ही महक उठेगा। यकीनन यह प्राकृतिक रूम फ्रेशनर आपके लिए बेस्ट होगा।