बड़े काम आ सकते हैं देवदार के तेल से जुड़े ये हैक्स
क्या है खबर?
देवदार का तेल एक तरह का एसेंशियल ऑयल है, जिसका इस्तेमाल अमूमन शारीरिक समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है।
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा अन्य कई कार्यों के लिए भी इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
आप चाहें तो देवदार के तेल का इस्तेमाल लकड़ी के फर्नीचर को पॉलिश करने से लेकर कीटाणुनाशक क्लीनर बनाने के लिए कर सकते हैं।
आइए देवदार के तेल से जुड़े कुछ बेहतरीन लाइफ हैक्स जानते हैं।
#1
मुंह की बदबू से दिलाए छुटकारा
अगर आप मुंह की बदबू से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए देवदार के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके लिए आपको बस इतना करना है कि अपने माउथवॉश में देवदार के तेल की दो से तीन बूंदें मिलाकर उससे कुल्ला करना है।
अगर आप माउथवॉश का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो टूथब्रश पर टूथपेस्ट लगाने के बाद उस पर देवदार के तेल की दो बूंदे डालें, फिर इससे दांतों को साफ करें।
#2
कीटाणुनाशक क्लीनर बनाएं
आप चाहें तो देवदार के तेल का इस्तेमाल करके एक शक्तिशाली कीटाणुनाशक क्लीनर बना सकते हैं।
इसके लिए पहले एक स्प्रे बोतल को पानी से आधा भर लें, फिर इसमें टी ट्री ऑयल या नींबू के तेल की 10 से 12 बूंदें और देवदार के तेल की 15-20 बूंदें मिलाएं।
अब इसका इस्तेमाल घर की रोजाना साफ-सफाई के दौरान करें। इससे आपका घर कीटाणु मुक्त रहेगा और भीनी खूशबू से भी महकेगा।
#3
फर्नीचर को करें पॉलिश
अगर आपके घर में लकड़ी का फर्नीचर मौजूद है तो आप इसे पॉलिश करने के लिए भी देवदार के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए एक मुलायम कपड़े पर देवदार का तेल डालें, फिर इसे लकड़ी के फर्नीचर पर हल्के हाथों से इस तरह रगड़े जिस तरह फर्नीचर को पॉलिश किया जाता है।
यकिन मानिए इससे लकड़ी के फर्नीचर की न सिर्फ चमक बढ़ेगी बल्कि गंदगी भी दूर हो जाएगी।
#4
मूड को करें बेहतर
देवदार का तेल कई ऐसे गुणों से समृद्ध होता है, जो चिंता और तनाव जैसे मानसिक विकारों से राहत दिलाकर मूड को बेहतर करने में सहायक हैं।
मूड को बेहतर करने के लिए देवदार के तेल की कुछ बूंदें डिफ्यूजर में डालें और इसे चालू करके अपने पास रखें।
हालांकि, अगर आपके पास डिफ्यूजर नहीं है तो आप एक रूई के टुकड़े पर थोड़ा सा देवदार का तेल लगाकर उसे कुछ मिनट के लिए सूंघे।