कपड़े पर स्प्रे पेंट लग गया है? इन तरीकों को अपनाकर आसानी से करें साफ
घर की दीवारें हो या फिर घर की कोई छोटी चीज, उसे रंगने के लिए स्प्रे पेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इस दौरान अगर गलती से स्प्रे पेंट कपड़े पर लग जाए तो इसके दाग छुड़ाने के लिए कड़ी मशक्कतें करनी पड़ जाती हैं। हालांकि, ऐसी स्थिति में आप परेशान न हो क्योंकि कुछ आसान तरीके अपनाकर आप स्प्रे पेंट के दाग कपड़ों से हटा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
डिश वाशिंग पाउडर आएगा काम
कपड़े पर लगे स्प्रे पेंट के दाग साफ करने के लिए आप डिश वाशिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में थोड़े से गुनगुने पानी और डिश वाशिंग पाउडर को अच्छे से मिलाएं, फिर इसे कपड़े की दाग वाली जगह पर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद कपड़े को हल्के हाथों से रगड़कर साफ पानी से धोएं, फिर इसे हवादार जगह पर सुखा दें।
नेल पेंट रिमूवर है कारगर
नेल पॉलिश को साफ करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नेल पेंट रिमूवर की मदद से भी आप कपड़े पर लगे स्प्रे पेंट के दागों को साफ कर सकते हैं। इसके लिए एक कॉटन पैड में थोड़ा नेल पेंट रिमूवर लें और इसे कपड़े पर लगे स्प्रे पेंट के दाग पर हल्के हाथों से रगड़े। इसके बाद दाग वाली जगह पर डिटर्जेंट पाउडर लगाकर उसे रातभर के लिए अलग रख दें, फिर सुबह उठकर कपड़े को धो लें।
हेयरस्प्रे से दूर होगी परेशानी
अगर स्प्रे पेंट का दाग कपड़े के छोटे से हिस्से पर लगा है तो आप उसे हेयर स्प्रे से भी साफ सकते हैं। दरअसल, हेयर स्प्रे में एरोसोल नामक तत्व मौजूद होते हैं, जो अल्कोहल युक्त होने की वजह से स्प्रे पेंट के दाग को साफ करने में मदद करते हैं। इसके लिए कपड़े के दाग वाले पूरे हिस्से पर हेयरस्प्रे का छिड़काव करें। इसके बाद पुराने टूथब्रश से कपड़े को रगड़ें, फिर कपड़े को सामान्य तरीके से धो लें।
रबिंग अल्कोहल का करें इस्तेमाल
कपड़ों से किसी भी तरह के जिद्दी दाग हटाने के लिए रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि यह एक अच्छा क्लीनिंग सॉल्यूशन है। अगर आपके किसी कपड़े पर स्प्रे पेंट के दाग लग गए हैं तो दाग वाली जगह पर रबिंग अल्कोहल की कुछ बूंदे डालकर 10-15 मिनट के लिए कपड़े को ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से कपड़े को धोकर सुखा दें। इससे दाग आसानी से साफ हो जाएगा।