हेयर केयर रूटीन के दौरान इस क्रम में लगाएं प्रोडक्ट्स, मिलेगा पूरा फायदा
क्या है खबर?
एक बेहतरीन हेयर केयर रूटीन के लिए सिर्फ अच्छे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना ही काफी नहीं है। अगर आप हेयर प्रोडक्ट्स को सही समय और सही क्रम में अप्लाई करती हैं, तभी आपको उनका पूरा फायदा मिलता है।
हालांकि समस्या यह है कि कई लोगों को इसके सही क्रम के बारे में पता ही नहीं है। अगर आप भी इन्हीं लोगों में एक हैं तो चलिए आज आपको हेयर प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने का सही क्रम बताते हैं।
स्टेप-1
सबसे पहले सिर पर तेल लगाएं
बहुत से लोगों का मानना है कि हेयर केयर रूटीन की शुरूआत बालों को धोने से होती है, जबकि ऐसा नहीं है।
वास्तव में हेयर केयर रूटीन का सबसे पहला स्टेप सिर में तेल लगाना होता है। यह ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करके बालों का विकास करने में मदद करता है।
इसलिए बालों को शैंपू करने से दो-तीन घंटे पहले अपने सिर की गुनगुने तेल से मसाज जरूर करें।
स्टेप-2
फिर करें शैंपू और कंडीशनर
तेल के बाद बालों को शैंपू करें। इसके लिए आप अपने बालों के प्रकार को ध्यान में रखते हुए शैंपू का चयन करें।
एक बार बालों की गंदगी साफ हो जाने के बाद आप गीले बालों पर कंडीशनर लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि कंडीशनर को स्कैल्प पर नहीं लगाना है।
अगर आपके बाल बहुत अधिक रूखे और बेजान हैं तो हफ्ते में दो बार गीले बालों में डीप कंडीशनिंग करें।
स्टेप-3
हेयर सीरम
शैंपू और कंडीशनर के बाद बालों पर हेयर सीरम लगाएं। यह बालों को नमी प्रदान करने के साथ-साथ उनमें एक चमक भी पैदा करता है।
इसके अलावा यह बालों में हाइड्रेशन के स्तर को बढ़ाने में भी मदद कर सकता है। हालांकि इसे भी स्कैल्प पर लगाने की भूल न करें।
इस्तेमाल के लिए थोड़े से सीरम को अपनी हथेलियों के बीच में रगड़ें और फिर इसे अपने बालों की लंबाई पर हल्के हाथों से मसलें।
स्टेप-4
हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे और हेयर स्प्रे
सबसे अंत में हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे और हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें, हालांकि इनकी रोजाना जरूरत नहीं पड़ती है।
हीट प्रोटेक्टेंट की आवश्यकता बालों को हीट स्टाइल करने से ठीक पहले होती है। यह बालों में हीट के कारण होने वाले डैमेज से बचाने में मदद करता है।
वहीं हेयर स्प्रे का इस्तेमाल बालों के स्टाइल को सेट करने के लिए किया जाता है। इसके कारण हेयरस्टाइल के जल्द खराब होने का खतरा नहीं रहता।