पेट के कैंसर की ओर इशारा करते हैं ये लक्षण, भूल से भी न करें नजरअंदाज
पेट का कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकती है। इस बीमारी के लक्षण पहले दिखाई देने लगते हैं, लेकिन कई लोग उन्हें आम शारीरिक समस्या समझकर नजरअंदाज करते रहते हैं और जब उन्हें इसका पता चलता है, तब तक बीमारी काफी गंभीर हो चुकी होती है। आइए आज आपको कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में बताते हैं, जो पेट के कैंसर की ओर इशारा करते हैं।
पाचन संबंधी समस्याएं होना
यह पेट में कैंसर होने का सबसे स्पष्ट संकेत है। जब पेट में कोई समस्या होने लगती है तो इससे पाचन क्रिया प्रभावित होती है, जिसके कारण पाचन संबंधी समस्याएं होने लगती हैं। अगर आपको लगातार अपच, गैस, कब्ज या फिर पेट दर्द जैसी किसी तरह की पाचन संबंधी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो इसे नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि पेट के कैंसर का शुरूआती लक्षण भी हो सकता है।
तेजी से वजन घटना
पेट में कैंसर होने पर व्यक्ति की भूख कम होने लगती है क्योंकि इस कैंसर के कारण व्यक्ति को ऐसा महसूस होता है जैसे उसका पेट भरा हुआ है, इसलिए वह खाने से जी चुराने लगता है। इसके कारण व्यक्ति का वजन तेजी से कम होने लगता है। अगर आपका भी वजन बिना किसी प्रयास के तेजी से कम हो रहा है और भूख नहीं लगती है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
अधिक थकान महसूस करना
आमतौर पर लोग थकान को सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है। अगर आपको भरपूर आराम करने के बावजूद काफी ज्यादा थकान महसूस होती है तो हो सकता है कि आपको पेट का कैंसर हो। ऐसे में जरूरी है कि आप डॉक्टर से संपर्क करें ताकि कुछ शारीरिक जांच के बाद वह आपको अधिक थकान का असली कारण और इससे दूर करने के तरीके बता सके।
अनिद्रा की समस्या
अगर आपको सोने में समस्या आ रही है तो इस स्थिति को नजरअंदाज करने की भूल न करें क्योंकि यह पेट में कैंसर होने का एक संकेत हो सकता है। दरअसल, जब पेट अस्वस्थ होने लगता है तो इससे पाचन क्रिया प्रभावित होती है, जिसका नींद पर भी असर पड़ता है। ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करें और अपने खून की जांच कराने पर भी विचार करें। इससे आपको अनिद्रा की समस्या का असल कारण पता चल सकेगा।