रिलेशनशिप से शादी तक का सफर तय करना है? शुरुआत में न करें ये गलतियां
क्या है खबर?
प्यार भरे रिश्तों के शुरूआती दिन बेहद खास और रोमांटिक होते हैं। इस दौरान प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे के साथ ही समय बिताना पसंद करते हैं और एक दूसरे को खुश करने व जानने के प्रयास करते हैं।
हालांकि, रिश्ते की शुरुआत में जल्दबाजी करने से उसके जल्दी खत्म हो जाने की संभावना रहती है। अगर आप अपने रिश्ते को सफल बनाना चाहते हैं और शादी तक का सफर तय करना चाहते हैं तो ये आम गलतियां करने से बचें।
#1
जल्दबाजी करना
जब लोग किसी नए रिश्ते में आते हैं तो वे जल्दबाजी करने लगते हैं। शुरूआती दिनों में प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को पूरी तरह जान लेना चाहते हैं और करीब आ जाना चाहते हैं।
हालांकि, किसी भी रिश्ते में जल्दबाजी करना अच्छा नहीं होता। रिश्ते की शुरुआत में ही 'आई लव यू' कह देना या पार्टनर के प्रति पूरी तरह से समर्पित हो जाना कई बार नुकसानदायक साबित होता है।
कदम बढ़ाने से पहले वादे न करें और एक-दूसरे को जानें।
#2
झूठ बोलना
कोई भी रिश्ता तब ही मजबूत होता है, जब उसकी नीव सच्चाई पर रखी गई हो। कई लोग अपने पार्टनर को रिझाने के लिए शुरुआत में झूठ बोल देते हैं।
हालांकि, ये झूठ आगे चलकर लड़ाई-झगड़े का कारण बनते हैं, रिश्ते को कमजोर करते हैं और इनके कारण रिश्ता टूट सकता है।
इसीलिए, रिश्ते की शुरुआत में ही अपने पार्टनर को अपने बारे में सब कुछ सच-सच बता दें और कोई भी बात उनसे छुपाएं न।
#3
प्रयासों के बजाय शब्दों पर ध्यान देना
रिश्ते में आती ही लोग बड़े-बड़े वादे करने लगते हैं और बातों के जरिए पार्टनर को इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं।
बातों में आकर उनके पार्टनर उनपर भरोसा कर लेते हैं, लेकिन कुछ समय बाद पता चलता है कि असलियत तो उल्ट थी।
इसीलिए जरूरी है कि आप शुरुआत से ही शब्दों के बजाय प्रयासों को प्राथमिकता दें। ध्यान दें कि आपका पार्टनर आपके लिए क्या-क्या करता है और समझने की कोशिश करें कि उनके इरादे क्या हैं।
#4
बुरी आदतों को नजरअंदाज करना
रिश्ते की शुरुआत में सब अच्छा लगता है, क्योंकि इस दौरान 'हनीमून पीरियड' चल रहा होता है। इस समय लोग अपने पार्टनर की बुरी आदतों को भी नजरअंदाज कर देते हैं।
हालांकि, जैसे-जैसे समय बीतता है, वैसे-वैसे पार्टनर का व्यक्तित्व सामने आता है। अगर आप एक सफल रिश्ता चाहते हैं तो शुरुआत से ही अपने पार्टनर की बुराइयों को पहचानें।
उनसे बात करके उनकी बुरी आदतों को बदलने की कोशिश करें और बदलाव न आने पर आगे कदम न बढ़ाएं।
#5
अतीत जाने बिना आगे बढ़ना
अगर आपका पार्टनर आपसे पहले भी किसी के साथ रिश्ते में रह चुका है तो उसके बारे में जाने बिना आगे न बढ़ें। इससे आपको यह पता लग जाएगा कि उनका अतीत कैसा था और उनका रिश्ता किस वजह से टुटा।
साथ ही, अपने पिछले रिश्ते के बारे में भी अपने पार्टनर को बता दें। यह जानना इसलिए जरूरी होता है, ताकि आप दोनों अपने-अपने पिछले रिश्तों की गलतियां इस रिश्ते में भी न दोहराएं।