गार्डन के लिए बेहद फायदेमंद है दूध, इस तरह से करें इस्तेमाल
अब तक आप दूध का इस्तेमाल खाने या फिर स्किन केयर के लिए ही करते आए होंगे, लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि दूध आपके गार्डन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। अगर थोड़ी मात्रा में दूध का इस्तेमाल किया जाए तो यह पौधों की मिट्टी को बेहतर करने से लेकर उन्हें कीड़े-मकोड़ों से बचाने में काफी मदद कर सकता है। आइए जानते हैं कि आप दूध से गार्डन को क्या-क्या फायदे मिलते हैं।
फर्टिलाइजर की तरह कर सकता है काम
दूध कैल्शियम का एक बेहतरीन स्रोत है जो पौधों को भरपूर पोषण देने के साथ-साथ उन्हें मजबूती प्रदान करने में भी मदद कर सकता है। ये लाभ पाने के लिए आप दूध का इस्तेमाल फर्टिलाइजर के रूप में कर सकते हैं। इसके लिए पहले एक स्प्रे बोतल को आधा दूध और आधा पानी से भरें और फिर इसे अच्छे से शेक करके अपने पौधों के गमलों में छिड़कें। इससे आपके गार्डन के सभी पौधे हरे-भरे और खिले-खिले से लगेंगे।
मिट्टी को करता है बेहतर
अगर आप चाहते हैं कि आपका गार्डन अच्छे से पनपे तो इसके लिए पौधों की मिट्टी का बेहतर होना जरूरी है। इसके लिए भी आप दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, पौधों की मिट्टी दूध से विटामिन्स और वसा को अवशोषित कर लेती है और स्वस्थ रहती है। आप चाहें तो दूध में पानी मिलाकर उसका छिड़काव मिट्टी पर कर सकते हैं या फिर मिट्टी पर सिर्फ दूध का पाउडर भी छिड़का जा सकता है।
पौधों के लिए कीटनाशक
अगर आपके गार्डन के पौधों में फफूंद लग गई है तो उसे साफ करने के लिए पौधों पर कीटनाशक (Fungicide) का छिड़काव करें क्योंकि फफूंद पौधों को खराब कर सकती है। आप चाहें तो दूध का इस्तेमाल करके पौधों के लिए कीटनाशक बना सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में दूध और पानी की बराबर मात्रा मिलाकर डालें। अब इस मिश्रण का छिड़काव फफूंद वाले पौधों पर करें।
कीड़ों-मकोड़ों से बचाने में भी है कारगर
दूध के इस्तेमाल से आप अपने गार्डन को कीड़े-मकोड़ों से भी बचा सकते हैं। इसके लिए आपको शुद्ध दूध का इस्तेमाल करना होगा। अगर आप अपने गार्डन को कीड़ों से बचाना चाहते हैं तो इसके लिए गाय का दूध अधिक उपयुक्त माना जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि गाय का दूध घुन, थ्रिप्स और एफिड्स जैसे गार्डन के कई कीड़े-मकोड़ों को दूर करने में मदद कर सकता है।