आपके कई कामों को आसान बना देंगे दूध से जुड़े ये हैक्स, जानिए कैसे
क्या है खबर?
ज्यादातर लोग दूध का इस्तेमाल खाने के अलावा स्किन केयर या हेयर केयर के लिए भी करते हैं, हालांकि इसके इस्तेमाल यहीं तक सीमित नहीं हैं।
क्या आप जानते हैं कि अन्य कई कार्यों के लिए भी दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है? जी हां, दूध से जुड़े एक नहीं बल्कि कई बेहतरीन हैक्स हैं जिनके बारे में आपको शायद ही मालूम होगा।
आइए आज हम आपको दूध के ऐसे ही कुछ इस्तेमाल बताते हैं।
#1
कपड़ों पर लगे दाग हटाने में करता है मदद
अगर आपके किसी कपड़े पर चाय, वाइन या फिर तेल के दाग लग जाएं तो आप दूध में नमक मिलाकर इन जिद्दी दागों को साफ कर सकते हैं।
इतना ही नहीं, कपड़ों के साथ-साथ दूध से लेदर के फर्नीचर को भी साफ किया जा सकता है। लेदर के फर्नीचर को दूध से साफ करने से उसमें नई जैसी चमक आ जाती है और उसका खुरदरापन भी दूर होता है।
इसके लिए दूध और सिरके के घोल का इस्तेमाल करें।
#2
दूध का मेकअप रिमूवर की तरह करें इस्तेमाल
अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है तो इसके विकल्प के तौर पर आप दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए हाथों पर थोड़ा सा दूध लेकर इसे चेहरे पर मलें और फिर एक टिश्यू पेपर से चेहरे को अच्छे से पोंछ लें। इसके बाद साफ पानी से अपना चेहरा धो लें।
दूध में मौजूद तत्व त्वचा की कोमलता से सफाई करते हैं और त्वचा को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने में भी मदद करते हैं।
#3
चांदी की चीजों को साफ कर सकता है दूध
अगर आपके पास चांदी की ऐसी कोई चीज है जो काली पड़ गई है तो इसे साफ करने के लिए भी आप दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए काली पड़ चुकी चांदी की चीजों को कुछ देर के लिए दूध में डुबोकर छोड़ दें और फिर इन्हें साफ पानी से धो लें। इसके बाद इन चीजों को टिश्यू पेपर से अच्छी तरह से पोंछकर रख दें।
ऐसा करने पर चांदी का सारा कालापन चला जाएगा।
#4
मच्छर या चींटी के काटने पर किया जा सकता है दूध का इस्तेमाल
जब आपको मच्छर या चींटी काट लें तो इससे राहत पाने के लिए आप दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं।
राहत के लिए जिस जगह पर मच्छर या चींटी ने काटा है, उस जगह पर हल्के हाथों से दूध और ओट्स के गाढ़े घोल को लगाएं। यकीनन इससे खुजली और सूजन की समस्या तुरंत कम हो जाएगी।
अगली बार अगर आपको मच्छर या चींटी के काटने पर सूजन आए तो आप इस तरीके का इस्तेमाल जरूर करें।