आपके कई कामों को आसान बना देंगे प्याज से जुड़े ये हैक्स
आमतौर पर प्याज का इस्तेमाल तरह-तरह के व्यंजन और सलाद बनाने के लिए किया जाता हैं, लेकिन इसके इस्तेमाल महज यहीं तक सीमित नहीं हैं और आप चाहें तो घर के छोटे-बड़े कामों के लिए और अन्य चीजों के विकल्प के रूप में प्याज का इस्तेमाल करके अपने कई कामों को बेहद आसान बना सकते हैं। चलिए फिर आज हम आपको प्याज के ऐसे ही कुछ अनोखे उपयोगों के बारे में बताते हैं।
जंग हटाने के आएगा काम
किसी भी चीज से जंग हटाना आसान काम नहीं है, लेकिन प्याज से आप इस काम को आसान बना सकते हैं क्योंकि प्याज में सल्फर मौजूद होता है, जो जंग को साफ कर देता है। इसके लिए प्याज को बीच में से काट लें और फिर इसे जंग से प्रभावित जगह पर अच्छे से घिसें। एक-दो घंटे बाद प्रभावित जगह पर हल्का पानी छिड़कर उसे कपड़े से साफ कर लें। ऐसा करने से जंग तुरंत हट जाएगी।
सिंक को साफ करने के लिए करें इस्तेमाल
आमतौर पर लोग बर्तनों के सिंक को चमकदार बनाए रखने के लिए महंगे क्लीनर्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनका असर ज्यादा देर तक नहीं रह पाता है। अगर आप भी सिंक को साफ करने के लिए ऐसा करते हैं तो आज से ही ऐसा करना छोड़ दें और इसकी जगह प्याज का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक प्याज को आधा काटें और फिर नमक छिड़कर इसे सिंक पर रगड़े। इसके बाद सिंक को गर्म पानी से धो लें।
कपड़ों से साफ होंगे पसीने के दाग
अगर किसी कपड़े पर पसीने के दाग लग जाए हैं तो पसीने से प्रभावित जगह पीली पड़ने लगती है और सफेद कपड़ों के साथ विशेष तौर पर ऐसा होता है। अगर आपके किसी कपड़े पर ऐसे दाग हैं तो प्याज को आधा काटकर इस पर रगड़ें और कुछ देर सुखाने के बाद इसे धो लें। यकीन मानिए कपड़ों से ऐसे जिद्दी दागों को हटाने का ये एक बेहद आसान तरीका है।
हेयर स्टाइलिंग टूल्स को भी प्याज से करें साफ
अगर आपके हेयर स्टाइलिंग टूल्स गंदे हो चुके हैं तो उनको साफ करने के लिए भी आप प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक प्याज को बीच में से काटें और फिर इसे टूल्स की प्लेट पर घिसकर उसे थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद प्लेट को गीले कपड़े से साफ कर लें। ध्यान रहे कि यह कार्य हल्के हाथों से करना है। ऐसा करने से आपके टूल्स फिर से नए जैसे दिखने लगेंगे।