Page Loader
सिल्क साड़ी पहनते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी संभालने में परेशानी

सिल्क साड़ी पहनते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी संभालने में परेशानी

लेखन अंजली
Dec 20, 2020
01:43 pm

क्या है खबर?

बात चाहें बनारसी सिल्क की हो या फिर कोसा सिल्क या कांजीपुरम सिल्क की, अगर इन्हें ठीक से स्टाइल न किया जाए तो इनसे वो लुक नहीं मिल पाता है जो मिलना चाहिए। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि आप परफेक्ट सिल्क साड़ी पहनने के लिए बाजार से कोई महंगी साड़ी उठा लाएं क्योंकि इस समस्या से राहत के लिए आपको कुछ स्टाइलिंग टिप्स की जरूरत है। चलिए कुछ ऐसे ही स्टाइलिंग टिप्स के बारे में जानते हैं।

#1

सही रंग का चयन है बेहद जरूरी

अगर आप सिल्क की साड़ी में खूबसूरत दिखने की चाह रखती हैं तो किसी भी तरह की सिल्क साड़ी को खरीदते समय अपने कॉम्प्लेक्शन और मौके को ध्यान में रखें क्योंकि ज्यादातर सिल्क साड़ियां थोड़ी चमकीली और भड़कीले रंग वाली होती हैं। उदाहरण के लिए हल्के रंग की सिल्क साड़ी का चयन दिन के फंक्शन के लिए बेहतर रहेगा, वहीं गहरे रंग की सिल्क साड़ी का चयन शाम के किसी फंक्शन के लिए सही रहेगा।

#2

ब्लाउज पर दें ध्यान

बात चाहें किसी भी तरह की साड़ी की हो, उसके साथ के ब्लाउज पर खास ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। सिल्क साड़ी की बात करें तो किसी बड़े फंक्शन के लिए किसी भी तरह की सिल्क साड़ी के साथ एम्ब्रॉइडरी वाला ब्लाउज पहना जा सकता है। हालांकि अगर आप ऐसा ब्लाउज नहीं पहनना चाहती हैं और सिंपल ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो ध्यान रखें कि प्लेन कॉटन थोड़ा फीका लग सकता है।

#3

साड़ी पहनने का तरीका

कई महिलाओं को सिल्क की साड़ी पहनते समय काफी परेशानी होती है क्योंकि इसकी बनावट बहुत चिकनी होती है और इसके कारण इसे संभालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप साड़ी को पहले अच्छे से प्रेस कर लें। इसके अलावा इसे पहनते समय किसी की मदद लें और साड़ी की प्लेट्स पर एक या दो ऐसी साड़ी पिन का इस्तेमाल करें जो ब्रोच जैसी लगें। इससे साड़ी की प्लेट्स संभल जाएंगी।

#4

इस तरह की ज्वैलरी और मेकअप रहेगा ठीक

अगर आप सिल्क की साड़ी के साथ अच्छी ज्वैलरी का चयन नहीं करते हैं तो इससे भी आपका लुक थोड़ा बिगड़ सकता है। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि इसके साथ बहुत भारी सेट पहना जाए क्योंकि साड़ी के साथ ज्वेलरी का ट्रेंड बदलता रहता है। आप चाहें तो अपने लिए एंटिक लेकिन हल्का सेट भी ले सकती हैं, जो बहुत ज्यादा भड़कीला न लगे। इसके अलावा साड़ी के साथ अपना मेकअप सटल रखें।