पुरानी बनारसी साड़ियों का इन स्मार्ट तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल

किसी की शादी हो या फिर कोई अन्य उत्सव बनारसी साड़ियों का क्रेज कभी कम नहीं होता क्योंकि बनारसी साड़ियों में महिलाओं को एलिगेंट लुक मिलता है। हालांकि कुछ समय के बाद बनारसी साड़ी की चमक फीकी पड़ने लगती है जिसके चलते न तो उन्हें पहनने का मन करता है और न ही फेंकने का। अगर आपके पास भी कोई ऐसी बनारसी साड़ी है तो आप इन स्मार्ट तरीकों से उसका दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपके पास कोई पुरानी बनारसी साड़ी रखी है तो आप उससे अपने लिए एक खूबसूरत कुर्ती बना सकती हैं और उसे लॉन्ग एथनिक स्कर्ट या प्लाजो के साथ पहन सकती हैं। कुर्ती बनाने के लिए सबसे पहले यह तय करें कि आपको किस तरह की कुर्ती बनानी है। फिर इस डिजाइन को ध्यान में रखते हुए बनारसी साड़ी को अपने माप के अनुसार डबल लेयर में काटें और फिर उन्हें किनारों से सिलकर कुर्ती तैयार कर लें।
आप चाहें तो अपनी पुरानी बनारसी साड़ी से एथनिक ट्राउजर भी बना सकती हैं। इसके लिए पहले अपना माप लें और फिर इसके अनुसार अपनी बनारसी साड़ी को ट्राउजर की शेप में डबल लेयर में काट लें। इसके बाद ट्राउजर की डबल लेयर को किनारों से सिल लें और कमर वाली तरफ से ट्राउजर में एक लास्टिक या हुक लगा दें। अब जब मन करे इस एथनिक ट्राउजर को किसी प्लेन शर्ट के साथ पहनें।
अगर आपकी किसी बनारसी साड़ी पर कोई जिद्दी दाग लग गया है और इस कारण आप इसे नहीं पहनती हैं तो आप इससे कुशन कवर बना सकती हैं। इसके लिए पहले यह तय करें कि आपको किस शेप और साइज के कुशन कवर्स बनाने हैं। फिर इसी के मुताबिक अपनी बनारसी साड़ी की चार-पांच डबल लेयर काट लें। इसके बाद इन सभी डबल लेयर्स को तीन तरफ से सिल लें। खुली तरफ से रूई भरकर उसे भी सिल लें।
अगर आपके पास ट्रेडिशनल वियर के हिसाब से कोई बैग नहीं है या आपका बैग पुराना हो गया है तो आप अपनी पुरानी बनारसी साड़ी से एक बैग भी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए अपनी बनारसी साड़ी को एक पोटली बैग के आकार में काट लें और फिर इसके ऊपर के थोड़े से हिस्से को मोड़कर सिल लें। अंत में सिले हुए हिस्से को उल्टा करके इसके ऊपर डोरी लगा लें। आपका पोटली बैग इस्तेमाल के लिए तैयार है।