आईलाइनर लगाते समय अपनाएं ये 5 टिप्स, बार-बार नहीं फैलेगा
क्या है खबर?
आंखों के मेकअप के लिए आईलाइनर को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है और इससे कई तरह के स्टाइल आसानी से क्रिएट किए जा सकते हैं।
हालांकि, अगर यह फैल जाए तो पूरे मेकअप लुक को खराब कर सकता है। गर्मियों में तो पसीने के कारण आईलाइनर फैलने की संभावना ज्यादा रहती है।
आइए आज हम आपको 5 ऐसी मेकअप टिप्स देते हैं, जिन्हें आजमाकर आप आईलाइनर को फैलने से रोक सकते हैं।
#1
सही आईलाइनर का करें चयन
आजकल मार्केट में कई तरह के आईलाइनर उपलब्ध हैं और ऐसे में अगर आप सही आईलाइनर का चयन करती हैं तो इसके फैलने की संभावना कम हो सकती है।
उदाहरण के लिए, सामान्य और रूखी त्वचा के लिए पेंसिल, लिक्विड और क्रीम आईलाइनर को चुना जा सकता है, वहीं तैलीय त्वचा के लिए जेल आईलाइनर का चयन करना बेहतर होता है।
अगर आप रूखी त्वचा वाले हैं तो लिक्विड आईलाइनर लगाते समय इन टिप्स को आजमाएं।
#2
कंसीलर लगाएं
आईलाइनर लगाने से पहले आंखों के नीचे मेकअप स्पंज से टैप-टैप करके कंसीलर लगाएं। यह तरीका आपके आईलाइनर को फैलने से रोकेगा।
यह एक तरह से त्वचा और आईलाइनर के बीच एक बैरियर के रूप में भी कार्य करता है, ताकि यह लंबे समय तक आंखों पर वैसे ही रहे जैसे यह लगाया गया है।
अगर आपको नहीं पता है कि किस तरह का कंसीलर चुनना चाहिए तो ये टिप्स अपनाएं।
#3
पाउडर आईशैडो का करें इस्तेमाल
अगर आपका आईलाइनर अक्सर फैल जाता है तो यह तरीका यकीनन आपके बेहद काम आने वाला है।
बस जब आप आईलाइनर को अपनी आईलिड पर लगाएं तो इसके ऊपर थोड़ा-सा काले रंग का पाउडर आईशैडो जरूर लगाएं।
यह तरीका न सिर्फ आईलाइनर को हल्का स्मोकी लुक देगा, बल्कि आईलाइनर को फैलने से भी बचाएगा।
आसानी से आईशैडो का चयन करने के लिए इन 5 टिप्स को अपनाएं।
#4
आईलाइनर लगाने के बाद थोड़ा रूकें
आईलाइनर को सेट होने में थोड़ा समय लगता है, इसलिए यह जरूरी है कि आप अपनी आंखों पर आईलाइनर लगाने के बाद थोड़ी देर रूकें।
आईलाइनर को लगाने के तुरंत बाद आंखों पर एकदम से मेकअप न करें और न ही आंखों को रगड़े क्योंकि इससे आईलाइनर खराब हो सकता है।
आंखों पर आईलाइनर लगाने के बाद ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट शांत बैठना काफी होगा।
परफेक्ट लुक के लिए चेहरे के मुताबिक आईलाइनर लगाएं।
#5
आईलाइनर फैलने पर करें यह काम
अगर काफी सावधानी बरतने के बाद भी आंखों के आस-पास आईलाइनर फैल जाए तो ऐसे में आपको पूरा मेकअप साफ करने की जरूरत नहीं है।
इसके लिए मेकअप रिमूवर लिक्विड में रूई डुबोएं और इसे सिर्फ उसी जगह पर हल्के-हल्के हाथों से लगाएं, जहां पर आईलाइनर फैला है।
इस तरीके से आपको पूरा मेकअप साफ करने की जरूरत नही पड़ेगी और आपका समय भी बचेगा।
हमेशा त्वचा के हिसाब से मेकअप रिमूवर चुनें।