
बालों को मोटा दिखाने और स्कैल्प को छुपाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
क्या है खबर?
प्रदूषण और केमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बालों की सेहत को खराब कर सकता है और कई बार इस वजह से बाल पतले होने शुरू हो जाते हैं।
पुरुषों और महिलाओं दोनों में ही इस समस्या के लक्षण देखने को मिलते हैं।
अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं और अपने बालों को मोटा दिखाने के तरीके खोज रहे हैं तो आज लेख आपके लिए ही है।
#1
हेयर एक्सटेंशन का करें इस्तेमाल
अगर आपके बाल पतले हैं तो आप उन्हें मोटा दिखाने के लिए हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग तरह के आते हैं और ऐसे में आप अपने लिए अपने स्कैल्प के हिसाब से हेयर एक्सटेंशन चुन सकते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आपके बाल आगे से कम हैं तो टोपी स्टाइल हेयर एक्सटेंशन आपके लिए बेस्ट रहेगा। यह आपके लुक को काफी खूबसूरत बना सकता है।
#2
स्कैल्प स्प्रे लगाएं
इन दिनों स्कैल्प स्प्रे भी काफी ज्यादा ट्रेंड में है और यह कई तरह के रंगों में आता है, जिसे आप अपने असली बालों के रंग से मैच कर सकते हैं।
बस आपके बालों के बीच में से अधिक स्कैल्प झलक रहा है, वहां आप इस स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, आप वॉल्यूम प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये भी आपके बालों में वॉल्यूम ला सकते हैं और पतले बालों को बड़ा दिखा सकते हैं।
#3
ब्लो आउट और कर्ली हेयर स्टाइल
ब्लो आउट या फिर कर्ली हेयर स्टाइल से भी बालों की वॉल्यूम बहुत ज्यादा दिखती है और इसके साथ ही हेयर स्टाइल को अलग-अलग तरह से बनाने से स्कैल्प भी कम दिखता है।
इसलिए अपनी हेयर स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करें, लेकिन बहुत ज्यादा हीटिंग उपकरणों का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इससे और भी ज्यादा बाल टूटने का खतरा होता है।
बेहतर होगा कि आप हेयर स्टाइल को बनाने के लिए हीटिंग उपकरणों की बजाय कोई और तरीके खोजें।
#4
हेयर स्टाइलिंग से जुड़ी ट्रिक्स
कोई भी हेयर स्टाइल बनाते समय अपने बालों को टाइट न बांधे क्योंकि आपके बाल ज्यादा पतले लगेंगे और स्कैल्प दिखने लगेगा।
बेहतर होगा कि आप आगे की तरफ से पफ बनाने की कोशिश करें।
वहीं, अगर आप बन बना रहे हैं तो मेसी बन बनाना आपके लिए बेहतर होगा।
आपके बाल अगर नीचे से काफी खराब हो गए हैं तो एक हेयर कट लें। छोटे बाल ज्यादा घने दिखते हैं।