पहली डेट पर रखें इन बातों का खास ध्यान, पार्टनर हो जाएंगे इम्प्रेस
क्या है खबर?
किसी भी नए रिश्ते की शुरुआत डेट पर जाने से होती है, जिसके लिए सभी उत्साहित रहते हैं। पहली डेट एक दूसरे को जानने और समझने का अच्छा मौका होती है। इसके बाद यह तय करना आसान होता है कि आपको उस इंसान के साथ रिश्ता आगे बढ़ाना है या नहीं। अगर आप पहली डेट पर जा रहे हैं तो इन बातों का खास ख्याल रखें। इन डेटिंग टिप्स के जरिए आप पार्टनर को आसानी से इम्प्रेस कर लेंगे।
#1
रोमांटिक डेट स्पॉट चुनें
पहली डेट के लिए आपको कोई रोमांटिक जगह चुननी चाहिए, जहां समय बिताकर दिल खुश हो जाए। ऐसा स्थान चुनें, जहां शांति हो और आप दोनों आराम से बैठकर बातें कर सकें। इसके लिए आप कोई बढ़िया रेस्टोरेंट या कैफे जा सकते हैं और वहां टेबल सजवा सकते हैं। कैंडल लाइट डिनर करें और हल्का रोमांटिक संगीत भी बजवाएं। इसके अलावा आप ऐसी जगह पर भी पहली डेट रख सकते हैं, जो आपकी और आपके पार्टनर की पसंद की हो।
#2
अच्छी तरह तैयार हो कर जाएं
आपने वह कहावत तो सुनी होगी कि 'पहला प्रभाव ही आखरी प्रभाव होता है।' इस बात का ध्यान रखते हुए पहली डेट पर अच्छी तरह तैयार हो कर जाएं। अगर आप डेट पर अच्छा आउटफिट पहनेंगे और अच्छी तरह मेकअप आदि करके जाएंगे तो आपके पार्टनर आप से जरूर इम्प्रेस होंगे। इसके अलावा मनमोहक सुगंध वाला परफ्यूम भी लगाएं, जिससे आप और आकर्षक लगेंगे। साथ ही अपने नाखून आदि की स्वच्छता का ध्यान रखना न भूलें।
#3
तोहफा लेकर जाएं और पार्टनर की तारीफ करें
पहली डेट पर जाते समय कोई शानदार तोहफा ले जाना बिलकुल न भूलें। इससे आपके पार्टनर को पता चल जाएगा कि आप उनके बारे में सोचते हैं और उनकी खुशी का ख्याल रखते हैं। पहली डेट के लिए फूलों का गुलदस्ता ले जाना बढ़िया रहता है, जो प्यार और स्नेह को दर्शाते हैं। पुरुष अपनी गर्लफ्रेंड के लिए पेंडेंट, परफ्यूम, अंगूठी या चॉकलेट ले जा सकते हैं। वहीं, महिलाएं अपने बॉयफ्रेंड को घड़ी, परफ्यूम या पर्स दे सकती हैं।
#4
एक दूसरे से सवाल पूछें और बातें आगे बढ़ाएं
पहली मुलाकात पर दोनों का शर्माना लाजमी है, जिस वजह से जल्दी बात-चीत शुरू नहीं हो पाती है। इस बीच आपको एक दूसरे से आम सवाल पूछकर बातों की शुरुआत करनी चाहिए। धीरे-धीरे करके सवालों का सिलसिला दिल की बातों में बदल जाएगा और दोनों की शर्म कम होने लगेगी। इसी दौरान अपने पार्टनर की तारीफ करना न भूलें, जिससे वे खुश हो जाएंगे। आपको उनके आउटफिट, खूबसूरती और व्यक्तित्व की जी भर के तारीफ करनी चाहिए।
#5
दिखावा न करें
कई लोग पहली डेट पर दिखावा करने की गलती कर बैठते हैं, जिसकी वजह से बुरा प्रभाव पड़ता है। आप कुछ देर तक तो बनावटी व्यवहार कर लेंगे, लेकिन कभी न कभी आपका असल व्यक्तित्व सामने आ ही जाएगा। ऐसे में डेट के दौरान आप जैसे हैं, वैसे ही रहने की कोशिश करें। अगर आपको अपने पार्टनर के सामने अपना असल व्यक्तित्व छिपाना पड़े तो समझ जाएं कि वह आपके लिए सही इंसान नहीं है।