जैकलीन फर्नांडिस की खूबसूरत त्वचा का राज हैं केले के छिलके, जानिए कैसे करती हैं इस्तेमाल
क्या है खबर?
जैकलीन फर्नांडिस अपनी अदाओं से सबको अपना मुरीद बना लेती हैं। उनकी खूबसूरती देखकर सभी उनके प्रशंसक बन जाते हैं और उन्होंने अपनी अदाकारी के जरिए बॉलीवुड में खास मकाम हासिल कर लिया है। जैकलीन की त्वचा हमेशा चमकदार और बेदाग दिखाई देती है। इसका राज एक ऐसी सामग्री है, जिसे हम सभी कचरा समझकर फेंक देते हैं। दरअसल, अभिनेत्री त्वचा की देखभाल करने के लिए केले के छिलकों से फेशियल करती हैं।
तरीका
केले के छिलकों से फेशियल करने का तरीका
जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर बताया था कि वह केले के छिलकों से फेशियल करती हैं। इसके लिए ताजा केला लें और उसे खाने के बाद छिलका रख लें। सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें। इसके बाद छिलके के अंदर वाले सफेद हिस्से को अपने चेहरे पर रगड़ें। 15 से 20 मिनट तक छिलके से निकले पदार्थ को चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से मुंह धो लें।
#1
त्वचा में आता है निखार
केले के छिलकों में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और खनिज पाए जाते हैं। ये त्वचा को अंदरूनी तौर पर निखरा और चमकदार बना देते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से रंजकता कम हो जाती है और पूरे चेहरे पर निखार आ जाता है। साथ ही इसकी मदद से चेहरे पर नजर आने वाली सूजन भी कम हो जाती है। इन छिलकों का ठंडा प्रभाव त्वचा को आराम पहुंचाने का काम करता है।
#2
झुर्रियां होती हैं कम
जिन महिलाओं के चेहरे पर वक्त से पहले बुढ़ापा झलकने लगा है उन्हें केले के छिलके वाला फेशियल लाभ पहुंचा सकता है। केले के छिलकों में ल्यूटिन और कैरोटीनॉयड जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचा सकते हैं और स्वस्थ बना सकते हैं। इनकी मदद से बढ़ती उम्र के लक्षण कम हो जाते हैं और झुर्रियां भी दूर होने लगती हैं। हालांकि, इस विषय में अभी और अध्ययन की जरूरत है।
#3
त्वचा होती है हाइड्रेट
त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए भी केले के छिलकों का उपयोग किया जा सकता है। ये छिलके त्वचा को नमी प्रदान करते हैं और एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह काम करते हैं। इनमें मौजूद विटामिन, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट के कारण ये त्वचा को मुलायम बना सकते हैं। इतना ही नहीं, केले के छिलकों में विटामिन-C और विटामिन-B भी होते हैं, जो त्वचा को पोषण दे सकते हैं।
#4
सूजन से मिलता है छुटकारा
अगर आप नियमित रूप से केले के छिलकों से फेशियल करेंगे तो आपके चेहरे की सूजन भी कम हो जाएगी। केले के छिलकों में भरपूर मात्रा में ट्राइगोनेलिन, फेरुलिक एसिड और आइसोवेनिलिक एसिड होते हैं। ये तीनों यौगिक त्वचा की सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। साथ ही ये मुंहासों के कारण होने वाले लालपन को भी कम कर सकते हैं। इन्हें चेहरे पर लगाने से ठंडक भी मिलती है।