द ग्रब फेस्ट 2023: जानिए इस मौज-मस्ती वाले जश्न की तारीख और प्रमुख आकर्षण
अगर आप कोलकाता के रहने वाले हैं और वीकेंड को बेहतर बनाने के लिए किसी जगह की तलाश कर रहे हैं तो द ग्रब फेस्ट बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह फेस्ट खाने के शौकीनों और संगीत प्रेमियों को अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करता है। इसलिए परिवार और दोस्तों के साथ इस फेस्ट में जाना तो बनता है। आइए आज जानते हैं कि द ग्रब फेस्ट कब से शुरू है और इसकी विशेषताएं क्या हैं।
कब औक कहां होगा फेस्ट
कोलकाता के निक्को पार्क में 25 और 26 मार्च को ग्रब फेस्ट शुरू हो रहा है। एहसास, इंडिक्रेड और जुगनी जैसे बैंड के साथ-साथ डीजे विराज और गायक अर्जुन कुनुंगो का संगीत प्रदर्शन यहां के मुख्य आकर्षणों में से एक है।
ग्रब फेस्ट की विशेषताएं
ग्रब फेस्ट में पूरे भारत और विदेशों के प्रमुख रेस्टोरेंट के शेफ अपने विशिष्ट व्यंजनों को पेश करते हैं। ऐसे में आप चाहें तो तरह-तरह के व्यंजनों के जायका लेने और शेफ के साथ बातचीत करने और उनसे खाना पकाने के नए टिप्स सीख सकते हैं। इसके अतिरिक्त संगीत और मोहक नृत्य प्रदर्शन का भी आनंद ले सकते हैं। रोमांचक प्रतियोगिताएं और फूड फोटोग्राफी भी इस फेस्ट के मुख्य आकर्षण हैं।
द ग्रब फेस्ट के आकर्षणों की सूची
ग्रब फेस्ट का इतिहास
साल 2012 में स्थापित ग्रब फेस्ट भारत के सबसे बड़े फूड फेस्टिवल में से एक है। इसकी शुरूआत अमन कुमार, अर्जुन जैन, चैतन्य माथुर और मणि सिंह चीमा ने की थी। करीम और कोयला कबाब जैसे बड़े नामों सहित 100 से अधिक रेस्टोरेंट के साथ ही विभिन्न फूड ट्रक फेस्ट का हिस्सा बनते हैं। द ग्रब फेस्ट के अलावा आप चाहें तो भारत के इन पांच प्रसिद्ध फूड फेस्टिवल में भी जाने का प्लान बना सकते हैं।
ग्रब फेस्ट की टिकट
इस फेस्ट की टिकट 299 रुपये से शुरू है और आप इसे BookMyShow.com पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। ग्रुप टिकट चार लोगों तक सीमित है और इसकी कीमत 1,596 रुपये है। इसे छोड़कर प्रत्येक टिकट में केवल एक व्यक्ति को प्रवेश दिया जाता है । "ग्रब स्टार" टिकट की कीमत 799 रुपये प्रति व्यक्ति है और इस टिकट के लोगों को मंच के ठीक सामने ग्रब स्टार लाउंज में जाने का मौका मिलता है।
दिल्ली और बेंगलुरु में भी होगा द ग्रब फेस्ट
कोलकाता के बाद 1 और 2 अप्रैल को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भी द ग्रब फेस्ट भी होने वाला है। इस फेस्ट में पैराडॉक्स, तेगी पन्नू, साई और जिन्निया, कपो, हार्टलॉक और अंशु सिन्हा कलेक्टिव की संगीतमय प्रस्तुतियां होंगी। द ग्रब फेस्ट का अगला संस्करण 29 और 30 अप्रैल को बेंगलुरू के बेलंदूर में इको वर्ल्ड में आयोजित करने की योजना बनाई गई है।