
शादियों में महिलाओं पर खूब जचेंगी ये ज्वेलरी, एक बार जरूर करें ट्राई
क्या है खबर?
शादी के नाम से ही मन में अच्छे कपड़ों की बात आने लगती है।
पुरुष तो अपने कपड़ों का चयन आसानी से कर लेते हैं, लेकिन महिलाओं को कपड़ों के साथ उनकी मैचिंग की ज्वेलरी भी फाइनल करनी होती है। इसमें उनका काफी समय खराब हो जाता है।
ऐसे में आज हम आपको मैबेल के सह-संस्थापक मिलिंद शर्मा की ओर से शादियों में महिलाओं के लिए स्टाइल की जाने वाली ज्वेलरी टिप्स के बारे में बताते हैं।
#1
दुल्हन की मां पर खूब जचेगा लेयर्ड या कॉलर नेकलेस
शादी का दिन दुल्हन की मां के लिए बहुत खास होता है। ऐसे में उनका पहनावा शानदार होना चाहिए।
ऐसे में वह इस मौक पर कांजीवरम बनारसी साड़ी के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी पीस पहन सकती हैं। इससे उनका लुक बहुत आकर्षित करने वाला होगा।
ज्वेलरी के तौर पर एक कॉलर नेकलेस या लेयर्ड ज्वेलरी सेट पहनना सबसे अच्छा रहेगा। दुल्हन की सास पर भी इस ज्वेलरी को ट्राई कर सकती हैं।
#2
दुल्हन की बहनें चुन सकती हैं कुंदन ज्वेलरी
अगर दुल्हन की बहनें लहंगा या कोई लाइट वेट साड़ी पहनने वाली है तो इसके साथ कुंदन ज्वेलरी पहनना बहुत ही अच्छा रहेगा।
खासकर, अगर उन्होंने शादी वाले दिन के लिए एक विशेष परफॉर्मेंस प्लान कर रखी है तो यकीनन कुंदन ज्वेलरी उन्हें जरूर पहननी चाहिए।
बस ध्यान रखें कि ज्वेलरी का रंग और पैर्टन आपके आउटफिट के अनुसार ही होना चाहिए।
#3
ब्राइडमेड्स पहन सकती हैं ऑक्सीडाइज ज्वेलरी
ब्राइडमेड्स मतलब होता है दुल्हन की सहेलियां। अगर आप किसी की ब्राइडमेड्स में एक हैं तो खुद के लिए गहरे नीले, काले या ग्रे रंग का लहंगा, साड़ी या कोई फ्यूजन आउटफिट चुनें और इसके साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी क फ्लॉन्ट करें।
ध्यान रखें कि अगर आपका आउटफिट हाईनेक वाला है तो आप सिर्फ स्टेटमेंट ऑक्सीडाइज इयररिंग्स और रिंग्स को चुनें।
ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी मॉडर्न टच के साथ आपको एंटीक लुक देगी।
#4
स्टेटमेंट चोकर्स या हेयर बैंड भी लगेगा अच्छा
अगर दुल्हन की सहेलियां ऑक्सीडाइज ज्वेलरी नहीं पहनना चाहती हैं तो वे ट्रेंडिंग स्टेटमेंट चोकर्स या बड़े ईयररिंग्स को भी चुन सकती हैं।
ये उनके पूरे लुक को काफी जचेगा। हालांकि, यदि वे सुपर-एम्बेलिश्ड और ग्लैम लुक को चुनना चाहती हैं तो वे चोकर की जगह अपने बालों के लिए हेयरबैंड का चयन कर सकती हैं।
इससे उनका लुक पूरी शादी में सभी का मन मोह लेगा।
#5
मेहमानों की शादी में चुनें स्टेटमेंट इयररिंग्स और कॉकटेल रिंग्स
अगर आप किसी करीबी रिश्तेदार या किसी ऐसे व्यक्ति की शादी में शामिल होने जा रहे हैं जिसे आप ज्यादा नहीं जानते हैं तो अपने आउटफिट के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स और एक कॉकटेल रिंग पहन सकती हैं।
इसके अलावा, अपने लुक को सबसे हटके दिखाने के लिए आप शाइनी डैंगलर्स, क्लासिक चांदबाली, गोल्ड कॉइन झुमका या फिर सोने या चांदी की डिटेलिंग वाली स्टेटमेंट रिंग भी पहन सकती हैं।