मेहंदी फंक्शन के लिए दुल्हन चुन सकती हैं ये आउटफिट, लगेंगी बहुत खूबसूरत
अगर आपकी शादी तय हो गई है तो आपने अपने लिए वेडिंग आउटफिट और अन्य फैशन एसेसरीज की तो सबसे पहले तैयारी कर ली होगी। हालांकि, अगर आपको अपने मेहंदी फंक्शन के लिए कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या पहनना ज्यादा अच्छा है तो आज हम आपकी इस उलझन को दूर कर देते हैं। आइए जानते हैं कि होने वाली दुल्हन अपने मेहंदी फंक्शन में क्या-क्या पहन सकती हैं।
गहरे हरे रंग का जंपसूट
मेहंदी फंक्शन के लिए होने वाली दुल्हन गहरे हरे रंग का जंपसूट चुन सकती हैं, जो उन्हें क्लासी और फंकी लुक देगा। जंपसूट आरामदायक और कैरी करने में आसान होते हैं। आप अपने मेंहदी फंक्शन के लिए एक हैवी डिजाइन वाला जंपसूट चुन सकती हैं और इसे एक गोल्डन कमरबंद और गोल्डन ईयररिंग्स के साथ पहन सकती हैं। आप चाहें तो पेस्टल कलर के जंपसूट भी चुन सकती हैं।
पीले रंग की रफल साड़ी
साड़ी एक क्लासिक पहनावा है और यह कभी भी फैशन से बाहर नहीं होती है। सिंपल लेकिन सॉफिस्टिकेटेड लुक के लिए आप मेहंदी के फंक्शन में पीले रंग की रफल साड़ी पहन सकती हैं। यह फंक्शन के माहौल के लिए बेहतरीन रहेगी। इस साड़ी को पहनते समय वेवी हेयरस्टाइल करें और एक हरे रंग का नेकपीस और काले सनग्लासेस के साथ अपने लुक को पूरा करें।
कोर्सेट ब्लाउज के साथ धोती स्कर्ट
कोर्सेट ब्लाउज के साथ धोती स्कर्ट मेहंदी में पहनने के लिए सबसे बेहतरीन परिधानों में से एक है। यह आपको आकर्षक लुक देगा और इससे एक परफेक्ट इंडो-वेस्टर्न लुक क्रिएट होगा। आप सिल्क फैब्रिक में लाइम ग्रीन, पाउडर ब्लू या पेस्टल लाइलैक जैसे रंगों का चयन कर सकती हैं। अपने इस लुक को आप प्रिंटेड क्रेप केप के साथ पूरा कर सकती हैं।
कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज के साथ फ्लोरल लहंगा
क्या आपको फ्लोरल आउटफिट पहनना पसंद है? अगर हां, तो आप अपने मेहंदी फंक्शन के लिए कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज के साथ फ्लोरल लहंगे को चुन सकती हैं। आप नारंगी रंग के फ्लोरल लहंगे के साथ गुलाबी रंग का ऑफ-शोल्डर ब्लाउज और बेज नेट दुपट्टे के साथ पहन सकती हैं। अपने इस लुक को खूबसूरत चांदबली, बिंदी और मांग टीका के साथ पूरा करें।
शरारा सूट
अगर आप अपने आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो अपने मेहंदी फंक्शन में चार चांद लगाने के लिए एक खूबसूरत शरारा सूट भी ट्राई कर सकती हैं। शरारा सूट ढीले-ढाले होते हैं, जिसे पहनकर होने वाली दुल्हन के लिए चलना-फिरना काफी आसान हो जाता है। ये सभी प्रकार के बॉडी टाइप पर जचता है और पहनने पर आकर्षक लुक देता है। आप गुलाबी रंग शरारा सूट को खुद के लिए चुन सकती हैं।