ज्वेलरी से जुड़ी कई समस्याओं को कुछ ही सेकंड में ठीक कर सकते हैं ये हैक्स
आजकल बारीक चैन वाले नेकलेस काफी ट्रेंड में हैं, लेकिन जब इन्हें स्टोर किया जाता है तो ये अक्सर उलझे हुए ही मिलते हैं और इन्हें सुलझना काफी मुश्किल हो जाता है या सुलझाते-सुलझाते इनके टूटने का भी डर रहता है। इसके अतिरिक्त, जिन ज्वेलरी की चमक फीकी पड़ने लगती हैं तो उन्हें पहनने का मन नहीं करता। अगर आप भी अक्सर ऐसी कुछ समस्याओं का सामना करते हैं तो आइए आज इन्हें ठीक करने के कुछ हैक्स जानते हैं।
उलझे चैन नेकलेस को बेबी पाउडर से सुझलाएं
जब आपका कोई चैन नेकलेस या ईयररिंग आपस में उलझ जाए तो इन्हें आसानी से सुलझाने के लिए आप बेबी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले एक प्लेट में उलझी हुई चेन को रखें, फिर उस पर थोड़ा सा बेबी पाउडर छिड़के। इसके बाद चेन को खोलने के लिए एक सीधी पिन का इस्तेमाल करें, फिर चेन को गुनगुने पानी और माइल्ड सोप से धोकर सूखने के लिए छोड़ दें।
पेपर क्लिप की मदद से ब्रेस्लेट पहनना होगा आसान
अक्सर महिलाएं जब ब्रेसलेट पहनने लगती हैं तो उसका हूक बंद करने में काफी परेशानी होती है क्योंकि ब्रेसलेट कलाई से फिसलता रहता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आप पेपर क्लिप की मदद से इस काम को आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए बस आप पेपर क्लिप को ब्रेसलेट लूप में अटकाएं, फिर ब्रेस्लेट के दूसरी तरफ ऊपर लाएं और पेपर क्लिप को उसी हाथ से पकड़ते हुए तुरंत ब्रेस्लेट से बांध दें।
ट्रांसपेरेंट नेल पेंट से अपनी ज्वेलरी की पॉलिश को रखें सुरक्षित
अक्सर देखने में आता है कि नई खरीदी गई आर्टिफिशियल ज्वेलरी दो से तीन दिन में अपनी चमक खोने लगती है और फिर उसे पहनने का मन नहीं करता। अगर आप ऐसा कुछ नहीं चाहती हैं तो जब कोई आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदें तो घर आकर सबसे पहले उस पर ट्रांसपेरेंट नेल पेंट के दो से तीन कोट लगा दें। इससे आपकी आर्टिफिशियल ज्वेलरी की चमक लंबे समय तक सही रहेगी।
घरेलू चीजों से चमकाएं अपनी चांदी और सोने की ज्वेलरी
चांदी की ज्वेलरी को साफ करने के लिए एक कटोरी में सफेद सिरके, नमक और बेकिंग पाउडर मिलाएं, फिर इस मिश्रण को सॉफ्ट ब्रश से ज्वेलरी पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़े। इसके बाद ज्वेलरी को साफ पानी से धोकर तौलिए से पोंछे। सोने की ज्वेलरी को साफ करने के लिए एक कटोरी में क्लब सोडा और माइल्ड डिटर्जेंट का मिश्रण बनाएं, फिर इससे अपनी सोने की ज्वेलरी को साफ करें।