साइनस से जुड़े ये भ्रम नही हैं सच, जानिए इनकी हकीकत
साइनस नाक से जुड़ी एक बीमारी है, जिससे ग्रस्त व्यक्ति को बंद नाक या नाक का बहना सिर में दर्द और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस बीमारी के बारे में कई भ्रम भी आम प्रचलन में हैं, जिन्हें कई लोग सच मानते हैं। हालांकि, ये भ्रम सच से कोसों दूर हैं। चलिए फिर आज साइनस से जुड़े कुछ भ्रमों और उनकी सच्चाई के बारे में जानते हैं।
भ्रम- साइनस एक संक्रामक समस्या है
कई लोग इस बात को सच मानते हैं कि साइनस एक संक्रामक समस्या है यानी यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है, लेकिन यह बात पूरी तरह से गलत है। वैसे साइनस की वजह से व्यक्ति में सर्दी-जुकाम के लक्षण दिखाई दे सकते हैं लेकिन यह बीमारी संक्रामक नहीं मानी जाती है। इसलिए अगर आप इस वजह से साइनस से ग्रस्त व्यक्ति के पास जाने से कतराते हैं तो आपका ऐसा करना गलत है।
भ्रम- नेजल स्प्रे के इस्तेमाल से साइनस से राहत मिल सकती है
साइनस से जुड़ा एक भ्रम यह भी है कि नेजल स्प्रे के इस्तेमाल से साइनस से राहत मिल सकती है, लेकिन यह एक गलत अवधारणा है क्योंकि असल इसका इस्तेमाल साइनस का स्थायी समाधान नहीं है। नेजल स्प्रे के इस्तेमाल से आप नाक में होने वाली रुकावट को थोड़ी देर के लिए दूर कर सकते हैं, लेकिन कुछ समय बाद आपको दोबारा कंजेशन हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि इसका ज्यादा इस्तेमाल नुकसानदायक होता है।
भ्रम- साइनस के मरीजों को हमेशा एंटीबायोटिक लेनी पड़ती है
बहुत से लोगों का ऐसा मानना है कि साइनस के मरीजों को हमेशा एंटीबायोटिक लेनी पड़ती है, लेकिन यह एक गलत धारणा है। सच बात तो यह है कि साइनस से ग्रस्त लोगों को एंटीबायोटिक्स लेने की आवश्यकता सिर्फ तभी होती है जब संक्रमण कई दिनों तक रहता है या दर्द नियंत्रित नहीं होता है। इसलिए हमेशा खुद से एंटीबायोटिक का सेवन न करें बल्कि पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
भ्रम- साइनस की बीमारी में सर्जरी ही एकमात्र इलाज है
कई लोग इस बात को भी सच मानते हैं कि साइनस की बीमारी में सर्जरी ही एकमात्र इलाज है, लेकिन यह एक भ्रम से ज्यादा और कुछ नहीं है। साइनस की बीमारी से काफी समय से पीड़ित व्यक्तियों में सर्जरी की आवश्यकता पड़ सकती है, लेकिन यह साइनस की समस्या का एकमात्र इलाज नहीं है। बता दें कि सर्जरी के अलावा नाक से लिए जाने वाले स्प्रे, एलर्जी शॉट्स और एक्यूपंक्चर आदि से भी साइनस का इलाज किया जाता है।
साइनस क्या है?
साइनस नाक की बीमारी है, जिसे साइनोसाइटिस (Sinusitis) के नाम से भी जाना जाता है। यह बीमारी उस स्थिति में होती है, जब किसी व्यक्ति की नाक की हड्डी बढ़ जाती है और जिसकी वजह से व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ जाता है। हालांकि, सही समय पहर डॉक्टरी इलाज की मदद से इसके जोखिमों को कम करने में काफी मदद मिल सकती है। इसलिए इसके लक्षणों को नजरअंदाज करने की गलती न करें।